Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनोज बाजपेयी की कोर्ट रूम ड्रामा 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Manoj Bajpayee Upcoming Movie Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 8 मई 2023 (15:42 IST)
sirf ek bandaa kaafi hai trailer release : बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी स्टारर अपकमिंग 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का प्रभावशाली, पेचीदा और दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, डायरेक्ट-टू-डिजिटल ओरिजिनल फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित एक कोर्टरूम ड्रामा है। यह एक आम व्यक्ति की कहानी है - एक हाई कोर्ट का वकील जिसने अकेले ही पॉस्को एक्ट के तहत एक नाबालिग के बलात्कार के लिए एक असाधारण मामला लड़ा था।

 
पद्मश्री और नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर मनोज बाजपेयी की ये फिल्म सबसे बड़े लीगल कोर्ट रूम ड्रामा में से एक है, जिसका प्रीमियर 23 मई 2023 को विशेष रूप से जी5 पर होगा। 'सिर्फ एक बंदा काफी है' एक आम आदमी की सच्चाई की लड़ाई जीतने की असाधारण खोज है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी की इच्छाशक्ति और सेल्फ स्टाइल्ड गॉडमैन की ताकत के बीच की लड़ाई में हमेशा जीत इच्छाशक्ति की ही होती है और कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं होता है।
 
फिल्म पर बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, सिर्फ एक बंदा काफी है’ में पी.सी सोलंकी की भूमिका निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है क्योंकि यह एक आम व्यक्ति की प्रेरक कहानी है जिसने सच्चाई और न्याय के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ एक असाधारण केस लड़ा। आज ट्रेलर रिलीज होने के साथ, मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों से अपील करेगा और उन्हें जीत की इस कहानी को देखने के लिए मजबूर करेगा और पी.सी सोलंकी के लिए उन्होंने जो हासिल किया, उसे देखने के लिए मजबूर किया।
 
निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने कहा, 'सिर्फ एक बंदा काफी है' हमेशा मेरे दिल के लिए खास रहेगी क्योंकि यह इंडस्ट्री में मेरे निर्देशन की शुरुआत है और मैं मुख्य अभिनेता के रूप में मनोज बाजपेयी के साथ काम करके बुहत खुश हूं। मुझे लगता है कि यह मनोज सर के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक हैं और जिस तरह से उन्होंने एक आम आदमी की असाधारण लड़ाई को पेश किया है, उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
 
निर्माता विनोद भानुशाली कहते हैं, ये एक ऐसा कोर्ट रूम ड्रामा है जो आपको लोगों की आस्था और विश्वास के बारे में सवाल करने पर मजबूर करता है और सही और गलत के बारे में सवाल करता है। बंदा एक छोटी बच्ची की बहादुरी और पी.सी सोलंकी की न्याय की अटूट लड़ाई है। यह सोलंकी जी के किरदार की मनोज बाजपेयी की व्याख्या, सुपर्ण की खासियत के साथ इस कहानी को जीवंत करने के लिए अपूर्व का डेडिकेशन और जुनून है जो बांदा को बनाता है।
 
ज़ी स्टूडियोज और भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड प्रेजेंट्स अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित सुपर्ण एस वर्मा की कोर्ट रूम ड्रामा 'बंदा', विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, आसिफ शेख और विशाल गुरनानी द्वारा निर्मित और जूही पारेख मेहता द्वारा सह-निर्मित हैं। फिल्म 23 मई 2023 को विशेष रूप से जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंकज त्रिपाठी ने शुरू की ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग, निभाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार