Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनोज बाजपेयी की जोरम ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कहां देख सकते हैं फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के सामने 'जोरम' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनोज बाजपेयी की जोरम ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कहां देख सकते हैं फिल्म

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (12:30 IST)
Joram OTT Release: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जोरम' 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहना मिली थी। हालांकि 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के सामने 'जोरम' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 
 
वहीं अब 'जोरम' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए 'जोरम' की ओटीटी रिलीज की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। 
मनोज बाजपेयी ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपकी पसंदीदा सर्वाइवल थ्रिलर अब अमेजन प्राइम पर आ गई है।'
 
बता दें कि देवाशीष द्वारा निर्देशित, लिखित और तैयार की गई फिल्म 'जोरम' को आशिमा अवस्थी चौधरी, अनुपमा बोस और देवाशीष मखीजा द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ स्मिता तांबे, राजश्री देशपांडे, मोहम्मद जीशान अय्यूब और तनिष्ठा चटर्जी लीड रोल में हैं। 
 
'जोरम' एक ऐसे पिता की कहानी है, जो जान बचाने के लिए अपनी बच्ची को लेकर भाग रहा है। अपना गांव छोड़ बीवी और बच्ची के साथ वह शहर चला जाता है, लेकिन अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता है। उसकी बीवी की हत्या हो जाती है और अपनी व बेटी की जान बचाने के लिए वह दर-दर भटकता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां का जॉर्डन शूट शेड्यूल हुआ पूरा