Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मटका का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, बड़े पर्दे पर कंगुवा को देगी टक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मटका का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, बड़े पर्दे पर कंगुवा को देगी टक्कर

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (11:51 IST)
हाल ही में फिल्म 'मटका' का जबरदस्त हिंदी ट्रेलर जारी किया गया है। इस फिल्म की फैंस बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। सबसे दिलचस्प है कि 14 नवंबर को साउथ की 2 बड़ी फिल्मों की भिड़ंत होने वाली है। साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' के साथ दक्षिण भारत स्टार वरुण तेज, मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही स्टारर फ़िल्म मटका भी एक साथ बिग स्क्रीन पर दस्तक दे रही है। 
 
2 मिनट 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में मटका किंग वासु की कहानी धमाकेदार एक्शन के माध्यम से बयान की गई है। साउथ स्टार अल्लु अर्जुन, रामचरण के कजिन वरुण तेज का लुक और उनका अवतार पीरियड एक्शन फ़िल्म 'मटका' में अलग ही स्तर का दिख रहा है। 
 
रिंग मास्टर के रूप में हीरो वरुण तेज की धांसू एंट्री होती है। एक से बढ़कर एक डायलॉग दर्शकों की उत्सुकता बढाने के लिए काफी हैं। फिल्म मटका बेहद दमदार डायलॉग भी है, जैसे- 'यह ड्रग्स से भी डेंजरस है, एक बार जो इसमे फंसा वो बाहर नहीं निकलता।' 'तुम्हारी जरूरत है पैसा और वो एक नशा है।' 'हम आशाओं को बेचकर लोगों का विश्वास खरीदते हैं।' 'मेरे जैसे लोगों की वजह से दस लोगों का पेट भरता है।'
 
ट्रेलर में नोरा फतेही का आइटम सॉन्ग 'ले ले राजा' कातिलाना नजर आता है। 70-80 के दशक के मटका किंग की इस कहानी में साउथ ऎक्टर वरुण तेज का भौकाल ऑडिएंस के लिए ट्रीट है। वैमइंडिया प्रस्तुत, निर्देशक करुणा कुमार की फ़िल्म 'मटका' व्यारा एंटरटेनमेंट और एसआरटी एंटरटेनमेंट के बैनर तले और वाइड एंगल मीडिया के सहयोग से बनी है।
 
webdunia
हिंदी में मटका को रिलीज कर रहे अनीश देव ने कहा कि यह सिर्फ दक्षिण भारत की फिल्म नहीं है बल्कि मटका एक पैन इंडिया सिनेमा है। इस मूवी में रोमांच है, एक्शन है और नेशनल अपील है। यह मास एंटरटेनर हिंदी की सारी बड़ी टेरिटरी में भव्य रूप से रिलीज़ हो रही है। हम मटका को एक बड़ी पैन इंडिया फ़िल्म के तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ कर रहे हैं। फ़िल्म के हिंदी ट्रेलर को भी जैसा रेस्पॉन्स मिल रहा है हमें विश्वास है कि ऑडिएंस पिक्चर को भी बहुत पसन्द करेंगे।
 
तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ फ़िल्म मटका हिंदी में भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने आ रही है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस सिनेमा में कैसे वासु मटका नाम के जुए के द्वारा पूरे देश पर राज करता है, फ़िल्म उसके सफर को दर्शाती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शो दीवानियत में मन्नत का किरदार निभा रहीं कृतिका सिंह यादव, अपनी भूमिका को लेकर कही यह बात