Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

First Look: मिलिए 'स्ट्रीट डांसर 3D' के रूल ब्रेकर्स वरुण और श्रद्धा से

Meet the Rule Breakers of Street Dancer 3D

Advertiesment
हमें फॉलो करें First Look: मिलिए 'स्ट्रीट डांसर 3D' के रूल ब्रेकर्स वरुण और श्रद्धा से
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को लेकर निर्देशक रेमो डिसूजा एबीसीडी सीरिज की एक फिल्म बना चुके हैं जो डांस पर आधारित थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी। एक बार ये तीनों साथ काम करने जा रहे हैं और फिल्म का नाम है 'स्ट्रीट डांसर' जो कि 3 डी में रिलीज होगी। 
 
नाम से ही जाहिर है कि यह फिल्म भी डांस आधारित है। रेमो खुद कोरियोग्राफर हैं इसलिए इस तरह की फिल्म बनाने में वे माहिर हैं। उन्होंने 'फ्लाइंग जट्ट' और 'रेस 3' के जरिये कुछ अलग प्रयास किया था, लेकिन दोनों ही बार उनकी फिल्मों को मुंह की खानी पड़ी। रेस 3 में तो सलमान जैसे सितारे भी थे, लेकिन फिल्म को असफलता हाथ लगी। 
webdunia
स्ट्रीट डांसर के रूल ब्रेकर्स यानी वरुण और श्रद्धा कपूर के फर्स्ट लुक पोस्ट जारी हो गए हैं और दोनों ही जबदरस्त लग रहे हैं। यह फिल्म 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी और शूटिंग शुरू हो चुकी है। 
 
भूषण कुमार, क्रिशन कुमार और लिज़ेल डीसूजा द्वारा निर्मित इस फिल्म में वरुण, श्रद्धा के अलावा प्रभुदेवा और नोरा फतेही की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुसीबत में फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा, अब टकराना होगा अजय देवगन से