Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

अपने बढ़ते वजन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुईं नेहा धूपिया ने दिया करारा जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neha Dhupia
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। नेहा ने बीते साल 18 नवंबर को बेटी मेहर को जम्म दिया था। इन दिनों नेहा अपने प्रेग्नेंसी फैट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक पब्लिकेशन ने फैटशेमिंग करते हुए उनके प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन पर एक आर्टिकल पब्लिश किया था जिसपर नेहा ने कड़ा जवाब दिया है। 
 
नेहा ने हाल ही में मैगजीन कवर की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी तस्वीर के साथ लिखा था, ‘नेहा धूपिया शॉकिंग वेट गेन पोस्ट प्रेग्नेंसी’। इसे लेकर उन्होंने कहा, मैं किसी को सफाई देना नहीं चाहती, क्योंकि इस तरह का मोटापा मुझे परेशान नहीं करता। उन्होंने कहा, लेकिन मैं इसे एक बड़ी समस्या के रूप में संबोधित करना चाहती हूं, क्योंकि मोटापे को लेकर मजाक बनाना केवल सभी हस्तियों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए बंद करने की जरूरत है। 
 
webdunia
नेहा ने लिखा, एक नई मां होने के नाते, मैं अपनी बेटी के लिए फिट, हेल्दी और एनर्जेटिक होना चाहती हूं इसलिए रोज वर्कआउट करती हूं। कभी-कभी दिन में दो बार भी क्योंकि मेरे लिए फिटनेस प्रायोरिटी है। सोसाइटी द्वारा लुक्स के लिए बनाए गए स्टेंडर्ड में फिट होने का मुझे कोई शौक नहीं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में लोग ऐसे कमेंट्स करने से बचेंगे।
 
नेहा के खिलाफ छपे इस आर्टिकल का उनके पति अंगद बेदी ने भी विरोध किया। उन्होंने लिखा-एक महिला द्वारा एक दूसरी महिला को फैटशेम करना आपकी परवरिश दर्शाता है, गेट वेल सून, मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा संग पहुंचे गौरी खान के स्टोर, जमकर की मस्ती!