Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल को बताया अपने बच्चों का पिता, क्या करने जा रही हैं शादी?

सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी अलीशा के स्पोर्ट् डे इवेंट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल को बताया अपने बच्चों का पिता, क्या करने जा रही हैं शादी?
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और उनसे 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल की नजदीकियां इन दिनों चर्चा में है। सुष्मिता अक्सर सोशल मीडिया पर रोहमन संग वर्कआउट के वीडियो पोस्ट करती रहती है। इन वीडियो में रोहमन और सुष्मिता के बीच की खास बॉडिंग को देखा जा सकता है।

सुष्मिता ने रोहमन के बर्थडे पर कुछ तस्वीरें और विडियो पोस्ट कर अपने प्यार का इजहार भी किया था। सुष्मिता ने लिखा था हैपी बर्थडे माय रूह। दुनिया की सारी खुशियां तुम्हारी बाहों में और तुम दोनों हाथों से इसे अपने आगोश में भर लो। दो जिस्म एक जान... बहुत ही खूबसूरत साल होने वाला है। I love you!!! स्वस्थ रहो और खुश रहो।

webdunia
रोहमन भी अपनी गर्लफ्रेंड की दोनों बेटियों अलीशा और रिनी के साथ काफी घुल मिल गए है। वे अक्सर दोनों के साथ वक्त बिताते देखे जाते हैं। इससे ये उम्मीदें जताई जा रही हैं कि सुष्मिता जल्द ही रोहमन के साथ साफ फेरे ले सकती है। और अब सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो उनकी बेटी अलीशा के स्पोर्ट् डे इवेंट के दौरान का है।
इस वीडियो में रोहमन शॉल के अलावा बाकी बच्चों के पिता भी नजर आ रहे है, जोकि एक रेस में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे है। इस कॉप्टीशन में रोहमन ने सभी को पीछे छोड़ दिया। रोहमन की जीत को देखने के बाद सुष्मिता खुशी से रोहमन को अलीशा के पिता का दर्जा दे डाला।

webdunia
सुष्मिता ने इस वीडियो के दौरान कैप्शन में लिखा कि What a MAN! Better yet, THAT’S MY MAN! @rohmanshawl wins the 100mts gold (by a mile) for Alisah in the father’s race! what a day I am having! I am so happy and proud of my little shona & my Rooh! सुष्मिता रोहमन शॉल को प्यार से रुह बुलाती है।
रोहमन को अपने बच्चो के पिता का दर्जा देने के बाद साफ है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते है। सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सुष्मिता ने दिवाली पर भी रोहमन और अपनी दोनों बेटियों संग फोटो शेयर की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉक्स ऑफिस पर एक लड़की को देखा तो कैसा लगा का कैसा रहा पहला दिन