Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने दी क्लीन चिट

Advertiesment
हमें फॉलो करें तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने दी क्लीन चिट
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने पिछले साल सिंतबर में नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में मीटू अभियान की लहर दौड़ पड़ी थी। तनुश्री ने कहा था कि 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनके साथ बदसलूकी हुई थी। इसके बाद तनुश्री ने नाना के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेश में छेड़छाड़ और बदसलूकी का केस भी दर्ज करवाया था। 
 
webdunia
मुंबई पुलिस ने मामले की जांच की। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस को जांच में नाना पाटेकर के खिलाफ किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं। इस केस में पुलिस ने बी समरी के तहत चार्जशीट फाइल किया है। इसका मतलब ये है कि लगाए गए आरोपो में कोई तथ्य नहीं मिला है। 
 
webdunia
हालांकि अब ये कोर्ट के ऊपर है कि वो इस चार्जशीट को स्वीकार करता है या दोबारा इस मामले की जांच का आदेश देता है। दस साल पुराने वाकये को याद करते हुए तनुश्री ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था- 'सभी को पता था कि नाना पाटेकर का रवैया औरतों के प्रति क्रूर और अपमानजनक है, सबको पता था कि मेरे साथ गलत हुआ लेकिन किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।

तनुश्री ने मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। तनुश्री का कहना था कि वो दो मुंहे हैं, उन्हें सब पता था लेकिन उन्होंने मेरा साथ देने की बजाय नाना पाटेकर का ही साथ दिया। 
 
तनुश्री के आरोप के बाद भारत में मीटू मूवमेंट की शुरुआत हो हो गई थी। जिसके बाद कई महिलाओं ने समाने आकर अपने साथ हुए अत्याचार पर आवाज़ उठाई थी। इस मूवमेंट में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'भारत' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए दिशा पाटनी परिवार से मिला यह कॉम्प्लीमेंट