Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिल्खा सिंह और सुनील गावस्कर ने की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की जमकर तारीफ

हमें फॉलो करें मिल्खा सिंह और सुनील गावस्कर ने की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की जमकर तारीफ
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की सामाजिक मुद्दे पर आधारित अपकमिंग फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' अपनी रिलीज से पहले ही जमकर तारीफें बटोर रही है। चंडीगढ़ में आयोजित की गई फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर मिल्खा सिंह, सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, मुरली कार्तिक और किरण खेर फिल्म पर अपने प्यार की बौछार करते हुए नजर आए।


निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ इंडियन स्प्रिंटर मिल्खा सिंह अपनी बायोपिक पर एक साथ काम करने के बाद स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं। स्पोर्ट्स स्टार और निर्देशक के बीच विशेष दोस्ती के कारण, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने भारत के फ्लाइंग सिख और उनके सम्पूर्ण परिवार के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।
 
webdunia
मिल्खा सिंह ने फिल्म को देखने के बाद कहा, फिल्म का आइडिया बहुत ही भावुक और दिल को छू लेने वाला है। राकेश मेहरा मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं और जिस तरह से उन्होंने एक फिल्म में कहानी को दर्शाया वह शानदार है, बिलकुल रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग की तरह जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी और दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी। इसी तरह से मैं चाहता हूं और आशा करता हूं कि लोग उसी तरह का प्यार और स्वीकृति फिल्म मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर को दें जिसकी यह फिल्म हकदार है।
 
webdunia
फिल्म देखने के बाद किरण खेर हुईं भावुक 
चंडीगढ़ में स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद अभिनेत्री किरण खेर को यह फिल्म बहुत पसंद आई जिसे देख कर वह भावुक भी हो गई थीं। वही, क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मुरली कार्तिक और संजय मांजरेकर के साथ इस लाजवाब फिल्म का आनंद लिया।
 
webdunia
सुनील गावस्कर ने कहा, यह एक बहुत ही प्यारी फिल्म है। सभी ने वास्तव में अच्छा अभिनय किया है, खासकर बच्चे- ओम ने। उन्होंने मेरा दिल जीत लिया है। फिल्म के जरिए शौचालय होने की आवश्यकता के बारे में एक महान और महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है। हमें कभी भी मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का एहसास नहीं हुआ है। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह फिल्म पूरे देश में संदेश देने में कामयाब होगी।
 
इससे पहले आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा की प्रशंसा करते हुए नजर आये, जब निर्देशक ने कोयम्बटूर में उनके लिए विशेष तौर पर फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजन किया था। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अंजलि पाटिल, मकरंद देशपांडे, रसिका अगाशे, सोनिया अल्बिज़ुरी और नचिकेत पूर्णापत्रे फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत शंकर-एहसान-लॉय और लिरिक्स गुलजार द्वारा लिखे गए है। यह फिल्म 15 मार्च 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी मौनी रॉय