Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिर्जापुर 2 नहीं देखने वाले लोगों को टीम ने ‍दिया खास मैसेज, बोले- नहीं देखे, गलती किए

हमें फॉलो करें मिर्जापुर 2 नहीं देखने वाले लोगों को टीम ने ‍दिया खास मैसेज, बोले- नहीं देखे, गलती किए
, रविवार, 8 नवंबर 2020 (17:59 IST)
सिर्फ एक सवाल 'कब आ रहा है मिर्जापुर?' के साथ पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करने के बाद, अमेज़न प्राइम वीडियो ने 23 अक्टूबर को वेब सीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन रिलीज़ कर दिया है। इस सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, रसिका दुग्गल सहित कई कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
 
कास्ट और सीरीज के गज़ब फैनडम को ध्यान में रखते हुए, हर कोई मिर्जापुर में बचे हुए लोगों का भाग्य देखने के लिए उत्साहित था। हालांकि, वे लोग जो अभी तक इस दुनिया से अनजान है, उनके लिए अविश्वसनीय कलाकारों ने एक कॉमन संदेश शेयर किया है।
 
अमेजन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीरीज से कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मिर्जापुर नहीं देखे? गलती किए।'
 
पंकज त्रिपाठी उर्फ ​​कालीन भैया ने कहा, मिर्जापुर एक ऐसा शो है जो मेरे दिल के बहुत करीब है और यह दुनिया भर में इसके विशाल प्रशंसकों के वजह से नहीं है, बल्कि यह उन चुनिंदा शो में से एक है जिसमें एक दिलचस्प कहानी है और एक ग्रिपिंग कांसेप्ट है। यह हाइप वास्तव में रियल है और इस बात पर विश्वास करने के लिए आपको यह देखना होगा। जैसे वे कहते हैं, खाना चखने पर ही स्वाद पता चलता है। और मिर्जापुर में जो स्वद है ये सबको पता है। इस शो को मिस कर के आपने कालीन भैया का ही नहीं पंकज त्रिपाठी का भी दिल दुखाया है। नहीं देखे, गलती किए।
 
अली फजल उर्फ ​​गुड्डू भैया ने साझा किया, हम सभी जानते थे कि मिर्जापुर का लॉयल फैनबेस, सीजन 2 पर भी उतना ही प्यार बरसाएंगे। उम्मीदें अधिक होने के साथ और हर कोई जब सालों से दूसरे सीज़न का इंतज़ार कर रहा था, हम सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे और 'कब आ रहा है मिर्जापुर' का शानदार तरीके से जवाब दिया है। आपने देखा कि कालीन भैया ने एक बहुत बड़ी गलती की है, जिंदा छोड दीए हमको, गलती किए। आप वो गलती कभी मत करना, क्योंकि अगर अभी तक नहीं देखे, गलती किए।
 
रसिका दुग्गल ने कहा कि बीना त्रिपाठी ने मिर्जापुर 2 में पूरे त्रिपाठी खानदान को नीचे लाने की योजना बनाई है। मिर्जापुर 2 की किटी में अनगिनत चीजें हैं और इसे न देखना नुकसान दायक होगा, खासकर अगर आपने पहला सीजन देखा है। अगर आपने कोई भी सीजन को नहीं देखा है, तो अब समय है भौकाल-भरी दुनिया में प्रवेश करने का। इस शो पर सबको गलता की साजा मिलती है। तो ये शो देख लो, क्योंकि नहीं देखोगे तो गलती करोगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 14 : निक्की तंबोली पर भड़के सलमान खान, एक्ट्रेस की इस हरकत को बताया शर्मनाक