Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़क पर लड्डू बेचते नजर आए Mirzapur एक्टर राजेश तैलंग, बोले- कोरोना जाए तो धंधे पर लगें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सड़क पर लड्डू बेचते नजर आए Mirzapur एक्टर राजेश तैलंग, बोले- कोरोना जाए तो धंधे पर लगें...
, शुक्रवार, 28 मई 2021 (11:43 IST)
कोरोनावायरस की वजह से देश एक बार फिर थम सा गया है। इस महामारी ने मनोरंजन जगत पर भी बहुत असर किया है। कई लोग इसकी वजह से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। वहीं अब वेब सीरीज मिर्जापुर में गुड्डू भईया के पापा का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश तैलंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

 
इस तस्वीर में राजेश तैलंग सड़क पर खोमचा लगाए रामलड्डू बेचते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को राजेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में उन्होंने लॉकडाउन और कोरोना को लेकर भी बात की है। 
 
तस्वीर के साथ राजेश ने लिखा, 'लॉकडाउन खुले, कोरोना जाए तो फिर से धंधे पर लगें।' तस्वीर में वह सड़क पर एक खोमचा लगाकर रामलड्डू बेचते दिखाई दे रहे हैं। इस खोमचे में दो लड़कियों की तस्वीर नजर आ रही है। नीली शर्ट पहने राजेश एक प्लेट तैयार कर रहे हैं। 
 
बता दें कि लॉकडाउन में की वजह से कई कलाकार को सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि राजेश तैलंग सच में आर्थिक तंगी की वजह से यह काम कर रहे हैं या फिर ये किसी शूटिंग के दौरान का सीन है।  
 
वेब सीरीज में राजेश तैलंग के किरदार को काफी सराहा गया था। इसके अलावा वह दिल्ली क्राइम, बंदिश बैंडिट और क्रेकडाउन जैसी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से पहले रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- दर्द से बड़ी ताकत मिलती है