Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का एंथम सॉन्ग 'जीतेंगे' इस दिन होगा रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का एंथम सॉन्ग 'जीतेंगे' इस दिन होगा रिलीज

WD Entertainment Desk

, रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (14:32 IST)
Mission Raniganj Song Jeetenge: पूजा एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने अपनी रिलीज के बाद से सकारात्मक प्रतिक्रिया की लहर हासिल करते हुए, देश भर के दर्शकों के साथ तालमेल बिठा लिया है। फिल्म की आकर्षक कहानी और बेहतरीन अभिनय ने समीक्षकों की बढ़ती प्रतिक्रिया के कारण चर्चा पैदा कर दी है।
 
फैंस उत्साह को बढ़ाते हुए, मल्टी टैलेंटेड अक्षय कुमार स्टारर एक नया म्यूजिक वीडियो 'जीतेंगे' कल यानि 9 अक्टूबर को अपनी ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है। यह दमदार एंथम सॉन्ग प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों के उत्साह को एक बराबर जोश से भरते हुए, जीत का वादा करता है।
 
फिल्म को मिल रही तारीफों और प्यार के साथ, 'जीतेंगे' गाना इस हफ्ते 'मिशन रानीगंज' के उत्साह को बढ़ाने के लिए तैयार है। इस गाने में बी-प्राक की दमदार आवाज है, जो एक ऐसी सिम्फनी तैयार करती है जो फिल्म की जीत की थीम के साथ गूंजती है। 'जीतेंगे' अक्षय कुमार और बी-प्राक की बेजोड़ जोड़ी के बीच 'तेरी मिट्टी' गीत के बाद दूसरा सहयोग है। 
 
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और जेजस्ट म्यूजिक द्वारा संगीतबद्ध यह फिल्म उस कोयला खदान दुर्घटना को जीवंत करने का वादा करती है जिसने न केवल देश बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन किया इतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन