Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच निर्देशक सूरज जोशी की फिल्म 'फ्लाइट' ने बॉक्स ऑफिस पर भरी शानदार उड़ान

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच निर्देशक सूरज जोशी की फिल्म 'फ्लाइट' ने बॉक्स ऑफिस पर भरी शानदार उड़ान
, शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021 (14:49 IST)
नवोदित निर्देशक सूरज जोशी की फिल्म फ्लाइट का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ तभी से यह फिल्म चर्चा में हैं। मोहित चड्डा स्टारर इस फिल्म के निर्माताओं ने शुरू से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में रूची बनाए रखी। इस वक्त चल रहें लॉकडाऊन के कई प्रतिबंधों के बावजूद फिल्म फ्लाइट दर्शकों को सिनेमाघरों में बांधें रखने में कामयाब हुई हैं।

 
पूरी तरह से देशव्यापी लॉकडाउन की संभावना होने के बावजूद भी, पिछले एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर इस सस्पेंस थ्रिलर ने अपनी मजबूत पकड बनाए रखीं। भले ही मनोरंजन जगत का केंद्र मानी जाती, मायानगरी मुंबई इस वक्त लॉकडाउन के प्रतिबंधों में बंधी हुई हैं, लेकिन देश के बाकी हिस्सों के दर्शकों ने इस फिल्म को बेहतर प्रतिसाद दिया हैं। 
 
बॉक्स ऑफिस पर सशक्त रूप से बनी रही इस फिल्म ने बाकी फिल्म निर्माताओं को प्रेरणा दी है। इस खबर से उत्साहित रहें, अभिनेता मोहित चड्डा कहते हैं, हम चाहते थें, की, पिछले एक साल से वैश्विक महामारी की वजह से बडे पर्दे पर फिल्म देखने का अनुभव दर्शकों को हम दोबारा दे सकें।
 
उन्होंने कहा, हमारी यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं, इस बात का हमें संतोष हैं। हमने हमेशा से ही अपने फैंस को पहले सावधानी बरतने का आवाहन किया हैं। हमारी पूरी टीम को बेहद खुशी हैं, की सुरक्षा उपायों के साथ ही, फिल्म फ्लाइट ने 2021 के बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी मज़बूत पकड़ बनाएं रखी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक आवश्यक स्वास्थ्य उपायों के साथ, फिल्म फ़्लाइट का आनंद लेते रहेंगे।
 
इस थ्रिलर फिल्म में बिजनेस टाइकून रणवीर मल्होत्रा की एक परित्यक्त विमान पर अपने अस्तित्व को बनाए रखने की कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन सूरज जोशी ने किया है। मोहित चड्डा, पवन मल्होत्रा, ज़ाकिर हुसैन, विवेक वासवानी, शिबानी बेदी की मुख्य भूमिकाओं से सजी यह फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रोलर ने कहा 'ब्रा' भेज दूं, अनुषा दांडेकर ने दिया मजेदार जवाब