sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Saiyaara

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 21 जुलाई 2025 (12:17 IST)
मोहित सूरी की हालिया रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म देखने के बाद कई दर्शक सिनेमाघर में ही इमोशनल होते नजर आ रहे हैं। 
 
इसी बीच 'सैयारा' की कहानी को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एक कोरियन फिल्म की कॉपी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि 'सैयारा' की कहानी का प्लॉट साल 2004 में आई कोरियन फिल्म 'अ मोमेंट टु रिमेंबर' से काफी हद तक मिलता है। 
 
 
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, सैयारा एक कोरियन फिल्म की कॉपी है। मोहित सूरी विरले ही कभी कोई ऑरिजनल फिल्म बनाते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ज्यादातर प्वॉइंट सेम हैं। एंडिंग भी सेम है।' एक अन्य ने लिखा, 'मोहित सूरी और उनका साउथ कोरियन फिल्मों के लिए प्यार। एक विलेन भी Saw The Devil का एडेप्टेशन थी।'
 
 
बता दें कि कोरियन फिल्म 'अ मोमेंट टु रिमेंबर' 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में जंग वू संग और सोन ये जिन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की रोमांटिक कहानी ने फैंस को काफी इमोशनल किया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच