Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'मोसे छल किये जाए' : अपनी पहली कमाई से खुश हुई सौम्या, लेकिन अरमान के व्यवहार से हैरान!

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'मोसे छल किये जाए' : अपनी पहली कमाई से खुश हुई सौम्या, लेकिन अरमान के व्यवहार से हैरान!
, गुरुवार, 10 मार्च 2022 (16:39 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘मोसे छल किये जाए’ प्यार और अरमानों की एक खूबसूरत कहानी दिखा रहा है। यह सौम्या वर्मा (विधि पंड्या) नाम की एक उभरती लेखिका की कहानी है, जो अरमान ओबेरॉय (विजयेंद्र कुमेरिया) की कंपनी ओबेरॉय टेलीफिल्म्स में एक सफल लेखिका बनने का सपना पूरा करने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना करती है।

 
आने वाले एपिसोड्स में अरमान सौम्या को लेकर अपनी भावनाएं स्पष्ट करता है और उसे जताता है कि वो अब भी आगे नहीं बढ़ा है। दूसरी ओर, सौम्या अपने मां-बाप को अपनी पहली कमाई का चेक दिखाकर बहुत खुश होती है, जबकि सब ये सोचते हैं कि आखिर अरमान सौम्या को नौकरी पर रखने के लिए क्यों राजी हो गए। 
 
अरमान बताते हैं कि वो सौम्या द्वारा अपना प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद अपने पिता की वजह से शैला के पास वापस जाने के लिए राजी हो गए थे। दरअसल, सौम्या अरमान ओबेरॉय से आकर्षित होने लगती है और अरमान को शैला के साथ देखकर अनजाने ही उसे जलन होने लगती है। इस स्थिति में सौम्या अरमान के ऑफिस जाने का फैसला करती है, लेकिन इससे पहले कि वो ऑफिस पहुंच पाती, उसे रिपोर्टर्स घेर लेते हैं। 
 
ऐसे में अरमान उसके बचाव में आता है और उसे रिपोर्टर्स के बीच से ले जाता है। अरमान के इस कदम से सौम्या मोहित हो जाती है और उससे पूछती है कि उसे उसकी इतनी फिक्र क्यों है। इसके जवाब में अरमान बताता है कि वो अब भी उससे प्यार करता है। बाद में सौम्या अरमान के ऑफिस पहुंचती है, लेकिन वो यह देखकर सोच में पड़ जाती है कि आखिर अरमान अचानक क्यों उसे नजरअंदाज करने लगा है। 
 
इतना ही नहीं, सौम्या को ये भी पता चलता है कि शैला के मां-बाप भी ऑफिस पहुंच गए हैं, जहां कशिश सबके सामने सौम्या से कॉफी लाने को कहती है और उसकी बेइज्जती करती है। यह सुनकर अरमान को बहुत मजा आता है।
 
इस ट्रैक के बारे में बात करते हुए विधि पंड्या कहती हैं, अरमान के ऑफिस में काम करना सौम्या के लिए सपना सच होने जैसा है। उसे अपने ड्रीम जॉब में अपनी पहली कमाई का चेक भी मिल चुका है। उसकी खुशियां सातवें आसमान पर हैं, लेकिन वो कश्मकश में है क्योंकि वो अरमान की ओर आकर्षित होने लगती है, जबकि अरमान उसे नजरअंदाज कर रहा है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इस ट्रैक में उतना ही मजा आएगा, जितना मजा हमें इसकी शूटिंग करते हुए आया। दूसरी ओर, अरमान अपना खेल खेल रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सौम्या अपने जज़्बातों से उबर पाएगी या फिर उसे अरमान से प्यार हो जाएगा?
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' एक्ट्रेस सुष्मिता मुखर्जी बोलीं- घर में रहने वाली पत्नियों और मांओं को नहीं मिलती कोई सराहना