बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द भूतनी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा वह बीते कुछ समय से अपने लुक को लेकर ट्रोल भी हो रही है। मौनी अपने बदले या बिगड़े हुए लुक के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर है। वहीं अब ट्रोलर्स को मौनी ने करारा जवाब दिया है।
हाल ही में मौनी रॉय बॉम्बे फैशन वीक में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का लहंगा पहनकर रैंप वॉक किया। वॉक के बाद मौनी से लगातार हो रही ट्रोलिंग पर सवाल किए गए। इस पर उन्होंने कहा कि मैं इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देती।
मौनी रॉय ने कहा, सबको अपना काम करने दो। मैं अब ऐसे कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती। अगर आप दूसरों को ट्रोल करने के लिए पर्दे के पीछे छिपते हैं और अगर आपको इसमें खुशी मिलती है तो ऐसा ही करे।
गौरतलब है कि 'द भूतनी' के ट्रेलर में मौनी रॉय के माथे पर एक असामान्य डेंट दिख रहा था। जिसके बाद लोगों को लगा कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। वहीं कुछ ने कहा कि उन्होंने बोटॉक्स करवाया है।
बता दें कि मौनी रॉय ने अपना करियर टीवी की दुनिया से शुरू किया था। उन्होंने कई हिट टीवी सीरियल में काम किया। मौनी रॉय अब संजय दत्त के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' में नजर आएंगी। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।