Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म कोस्टाओ का हुआ ऐलान, निभाएंगे कस्टम अधिकारी का किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें nawazuddin siddiqui

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (17:15 IST)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में नवाजुद्दीन की एक नई फिल्म का ऐलान हुआ है। फिल्म फिल्म का नाम 'कोस्टाओ' है। इस फिल्म की घोषणा ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने की है। 
 
सेजल शाह द्वारा निर्देशित और विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित, 'कोस्टाओ' एक हाई-ऑक्टेन क्राइम ड्रामा है, जो गोवा के सबसे बड़े तस्कर से लोहा लेने वाले मेवरिक कस्टम अधिकारी के जीवन से प्रेरित है। फिल्म में नवाजुद्दीन कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका निभाएंगे। 
 
जी5 अपनी नयी फिल्म, कोस्टाओ के साथ इतिहास के एक अनकहे अध्याय को उजागर करने के लिए तैयार है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, भावेश मंडालिया, सेजल शाह, श्याम सुंदर और फैजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निर्मित, कोस्टाओ एक निडर कस्टम अधिकारी की अविश्वसनीय कहानी से प्रेरित है।
 
बॉम्बे फेबल्स मोशन पिक्चर्स के सहयोग से भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत, कॉस्टाओ ईमानदारी, साहस और व्यक्तिगत बलिदान की एक मनोरंजक कहानी है। 
 
गोवा के एक सिद्धांतवादी कस्टम अधिकारी, कॉस्टाओ फर्नांडीस के जीवन के अनुभवों से प्रेरित, यह फिल्म 1990 के दशक में उनके साहसी एकल मिशन का अनुसरण करती है, जिसने भारत में सोने की तस्करी के सबसे बड़े प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। फिर भी, सच्ची वीरता अक्सर भारी कीमत चुकाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाट की रफ्तार पड़ी धीमी, दूसरे दिन सनी देओल की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन