Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्लोबल पॉप सीन की स्ट्रीमिंग क्वीन बनीं नोरा फतेही, स्नेक को मिला यूके स्पॉटिफाई चार्ट्स पर 38वां स्थान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nora Fatehi

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (12:51 IST)
बॉलीवुड से ग्लोबल पॉप सीन तक – नोरा फतेही ने एक इंटरनेशनल परफ़ॉर्मर के रूप में अपनी पहचान मजबूती से स्थापित कर ली है। उनका लेटेस्ट ट्रैक 'स्नेक', जो इंटरनेशनल पॉप आइकन जेसन डेरुलो के साथ एक एनर्जेटिक कोलैबोरेशन है, अब आधिकारिक रूप से यूके स्पॉटिफाई टॉप 40 में शामिल हो चुका है और फिलहाल चार्ट में 38 पोजिशन पर है।
 
इस उपलब्धि को और भी ऐतिहासिक बनाता है यह तथ्य कि नोरा इस गाने में केवल परफ़ॉर्मर नहीं, बल्कि वोकलिस्ट के रूप में भी शामिल हैं – यह उनके ग्लोबल पॉप डेब्यू को और भी खास बनाता है। हाई-क्वालिटी प्रोडक्शन, कैची हुक और ईस्ट-वेस्ट फ्यूज़न स्टाइल के साथ स्नेक दुनियाभर के 56 से अधिक देशों के चार्ट्स में अपनी जगह बना चुका है।
 
जहां नोरा को अब तक उनके दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और परफ़ॉर्मेंसेज़ के लिए सराहा जाता रहा है, वहीं अब उन्हें एक सिंगर और म्यूज़िक आर्टिस्ट के रूप में भी पहचान मिल रही है। स्नेक उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है – यह दिखाता है कि वह सिर्फ एक विज़ुअल स्टार ही नहीं, बल्कि ग्लोबल म्यूज़िक वर्ल्ड में एक प्रभावशाली शक्ति हैं।
 
मल्टी-टैलेंटेड नोरा फतेही, जो अलग-अलग जॉनर और इंडस्ट्रीज़ को बखूबी पार कर चुकी हैं, अब बॉलीवुड सेंसेशन से इंटरनेशनल सुपरस्टार के रूप में उभर रही हैं। स्नेक अब तक 130 मिलियन से अधिक व्यूज़ पार कर चुका है और इंटरनेशनल चार्ट्स पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 
 
इसके साथ ही एक संभावित कोलैबोरेशन की चर्चा भी ज़ोरों पर है, जिसमें शामिल हैं मशहूर हिटमेकर थेरॉन 'बिली' थॉमस – जिन्होंने ब्रूनो मार्स और रोज़े के साथ 'APT' जैसे हिट ट्रैक बनाए हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आई थीं। वह जल्द ही 'कंचना 4' और नेटफ्लिक्स की 'द रॉयल्स' में अपने अभिनय का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानुषी छिल्लर हर आउटफिट्स में लगती हैं बेहद खूबसूरत, अपने स्टाइल से फैंस को बनाया दीवाना, देखिए तस्वीरें