Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर बने गौरव खन्ना, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cooking Reality Show

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (10:59 IST)
कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को अपना विनर मिल गया है। गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। गौरव फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराकर भारत के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बने है। 
 
गौरव खन्ना को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए नकद और एक गोल्डन एप्रन प्राइज के तौर पर मिला। वहीं निक्की तंबोली शो की पहली रनरअप रहीं, जबकि तेजस्वी प्रकाश इस सीजन में तीसरे पोजिशन पर रहीं। मिस्टर फैसू और राजीव अदातिया का नाम भी फाइनलिस्ट में शामिल था, लेकिन वे टॉप 3 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए। 
गौरव खन्ना ने सीरियल 'अनुपमा' में अनुज की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। गौरव ने इस सीजन में अपने खाना पकाने के टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया। इस शो में शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना और फराह खान के अलावा शेफ संजीव कपूर भी बतौर गेस्ट मौजूद थे। 
 
शो का विनर बनने के बाद गौरव खन्ना ने कहा, मेरे लिए यह एक सपने जैसा है, यह शो मुझे कंफर्ट जोन से पूरी तरह बाहर ले गया। इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, खासकर तब जब आप विकास खन्ना और रणवीर बरार जैसे दिग्गज शेफ के सामने खड़े हो। मैं दर्शकों और फैंस का इस जीत के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आर माधवन की टेस्ट का OTT पर धमाका, बनी ग्लोबल ट्रेंडिंग सेंसशन