Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुनव्वर फारूकी का नया हार्टब्रेक सिंगल कुछ यादें हुआ रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुनव्वर फारूकी का नया हार्टब्रेक सिंगल कुछ यादें हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 जून 2024 (17:22 IST)
Munawar Faruqui new song: गायक-रैपर-संगीतकार मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महजबीन कोटवाला संग दूसरी शादी रचाई है। वहीं अब मुनव्वर ने अपना नया हार्टब्रेक सिंगल 'कुछ यादें' रिलीज़ कर दिया है।
 
अपने हाल ही में रिलीज़ हुए हिप-हॉप रैप गीत 'धंधो' के साथ संगीत चार्ट पर छा जाने के बाद, मुनव्वर फारूकी एक और सिंगल 'कुछ यादें' के साथ वापस लौटे हैं। इस गाने को मुनव्वर फारुकी ने रैप किया है, जिसके बोल उन्होंने सुयश राय के साथ मिलकर लिखा है। 
 
इस भावपूर्ण गीत में सिद्धार्थ सिंह और सुयश राय द्वारा संगीतबद्ध संगीत है। जतिन अलावधी इसके निर्माता हैं, जबकि शब्बी ने इसे वायरल पंजाबी म्यूजिक लेबल के तहत निर्देशित किया है।
 
मुनव्वर फारुकी ने कहा, सुयश और मैं काफी समय से साथ काम करने के लिए उत्सुक थे, और यह एक बेहतरीन अवसर की तरह लगा। यह गीत निस्संदेह एक दिल टूटने वाला गीत है, और इस तरह के गहन और सार्थक टुकड़े पर काम करना मेरा पसंदीदा काम है। 
उन्होंने कहा, इस गीत के साथ, हम एक ऐसी भावना को पकड़ रहे हैं जो सार्वभौमिक और प्रासंगिक दोनों है। संगीत भाषा से परे है, और मुझे उम्मीद है कि यह सीमाओं को पार करेगा और दुनिया के सभी कोनों से प्यार प्राप्त करेगा।
 
मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में ‘फर्स्ट कॉपी’ नामक एक वेब सीरीज़ में अपने अभिनय की शुरुआत की घोषणा की और आधिकारिक टीज़र का अनावरण किया, जिससे फैंस में काफी उत्साह है। वह 22 जून 2024 को दुबई में होने वाले अपने बहुप्रतीक्षित कॉमेडी स्पेशल के लिए भी तैयारी कर रहे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुम है किसी के प्यार में : ईशान और सावी ने किया एक दूसरे से प्यार का इजहार, देखिए प्रोमो