Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'नागिन 4' का प्रोमो वीडियो आया सामने, एकता कपूर की नई नागिन बनीं जैस्मिन भसीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'नागिन 4' का प्रोमो वीडियो आया सामने, एकता कपूर की नई नागिन बनीं जैस्मिन भसीन
, गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (15:10 IST)
एकता कपूर का पॉपुलर शो 'नागिन' का चौथा सीजन जल्द शुरू होने वाला है। बीते दिनों ही खबर आई थी कि नागिन 4 में निया शर्मा नजर आने वाली हैं। और अब इस शो की एक और नागिन से इंट्रोड्यूस कराया गया है।


टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की एकता कपूर के शो नागिन 4 में एंट्री हुई है। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। प्रोमो रिलीज कर एकता ने जैस्मिन का स्वागत किया है।
 
प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए एकता ने लिखा, 'नागिन की दुनिया में आपका स्वागत है जैस्मिन। नागिन भाग्य का जहरीला खेल।' प्रोमो में जैस्मिन नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं। वो ट्रैडिशनल अटायर बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
नागिन 4 में निया शर्मा का नाम पहले ही कंफर्म हो गया था। अब जैस्मिन का भी नाम कंफर्म हो गया है। इसके अलावा एक्ट्रेस सायंतनी घोष के भी शो में एंट्री लेने की खबरें हैं। 
 
जैस्मिन भसीन 'वो दिल तो हैप्पी है जी' और 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी हैं। जैस्मिन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। जैस्मिन के प्रोमो वीडियो रिलीज होने के बाद ये अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि वो नेगेटिव किरदार में होंगी या पॉजिटिव।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुम भी कहीं चले जाओ : चटपटा और अटपटा है गुप्ता जी का यह चुटकुला