Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गदर 2 को लेकर नाना पाटेकर ने की भविष्यवाणी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गदर 2 को लेकर नाना पाटेकर ने की भविष्यवाणी
, मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (12:37 IST)
Nana Patekar about Gadar 2 : गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है और फिल्म का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है। कहते हैं कि गदर 2 के डर से फिल्म एनिमल वालों ने अपनी रिलीज डेट आगे खिसका दी है। अब 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 का मुकाबला अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 से होगा। 
 
हाल ही में एक्टर नाना पाटेकर ने फिल्म गदर 2 के लिए वाइस ओवर किया। यदि आपने गदर वन देखी होगी तो फिल्म की शुरुआत में जो वाइस ओवर था वो दिवंगत अभिनेता ओम पुरी ने किया था। यह वाइस ओवर इतना इम्पॉर्टेंट है कि इस बार यह नाना पाटेकर से करवाया गया।
 
नाना पाटेकर जब अपनी आवाज रिकॉर्ड कराने पहुंचे तो गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बड़ा ही रोचक किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब गदर 1 रिलीज हुई थी तब नाना ने कहा था कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और वैसा ही हुआ। फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। 

webdunia
 
गदर 2 के वाइस ओवर के लिए जब नाना आए तो उन्होंने झूम-झूम, मैं निकला गड्डी लेकर और फिल्म की ओपनिंग देखी। सनी देओल की तारीफ की और कहा कि कहानी फिर रिपीट होगी। इस बार भी लोगों का प्यार खूब मिलेगा। 
 
यानी कि नाना ने फिर भविष्यवाणी कर दी है कि गदर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया पन्ना लिखने वाली है। 
 
अनिल के अनुसार वे नाना के साथ बरसों से काम करने की इच्छा पाले हुए हैं। गदर 2 से उनकी ख्वाहिश पूरी हुई है। जल्दी ही नाना को लेकर वे फिल्म भी बनाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फैंस को पसंद आई 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय वर्मा के साथ तमन्ना भाटिया की केमिस्ट्री, हो रही जमकर तारीफ