Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फैन को थप्पड़ मारने के बाद नाना पाटेकर ने दी सफाई, वीडियो शेयर करके मांगी माफी

हमें फॉलो करें फैन को थप्पड़ मारने के बाद नाना पाटेकर ने दी सफाई, वीडियो शेयर करके मांगी माफी

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (13:05 IST)
Nana Patekar clarification on Viral Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर अक्सर विवादों में भी घिरे रहते हैं। 'मीटू कैंपेन' में यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद नाना की जमकर आलोचना की गई थी। इसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से दूरी भी बनाना पड़ी थी। वहीं बीते दिनों नाना का एक और वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें फिर से ट्रोल किया जाने लगा।
 
वायरल हुए इस वीडियो में नाना पाटेकर शूटिंग सेट पर सेल्फी लेने आए एक फैन को थप्पड़ मारते दिखे रहे हैं। नाना पाटेकर वाराणसी की एक सड़क पर अपनी आने वाली एक फिल्म का सीन शूट कर रहे थे। इस दौरान, एक फैन हाथ में मोबाइल लेकर उनकी ओर आता है और नाना से सेल्फी के लिए कहता है। 
 
इसपर नाना पाटेकर भड़क जाते हैं और उसे जोरदार थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद क्रू मेबर उस शख्स की गर्दन पकड़कर उसे बाहर थकेल देते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से नाना की जमकर आलोचना की जा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर अब खुद नाना पाटेकर ने रिएक्ट किया है। उन्होंने उस शख्स से माफी भी मांगी है। 
 
नाना पाटेकर वीडियो में कह रहे हैं, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैंने एक लड़के को मारा है। हालांकि ये सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है, हमने एक रिहर्सल की थी। पीछे से कोई कहता है, ये बुढऊ टोपी बेचनी है। मैंने हैट पहना था। वो आता है तो मैं उसे मारता हूं। मैं कहता हूं कि बदतमीजी मत करो। तमीज से पेश आओ। ये तरीका नहीं है और वो भाग जाता है। 
 
नाना ने कहा, हमें डायरेक्टर ने एक और रिहर्सल करने के लिए कहा और बोले शुरू करो नाना जी। उसी बीच ये बच्चा आ जाता है। हमें लगा हमारे ही टीम का बच्चा है और सीन के हिसाब से हमने मार दिया। उससे कहा कि बदतमीजी मत करो। निकलो यहां से। बाद में पता चला कि वो हमारी टीम का हिस्सा नहीं है फिर हमने उसे बुलाया लेकिन वो भाग गया था। उसके वीडियो को शायद उसके किसी दोस्त ने शूट किया होगा। हमने कभी किसी को फोटो के लिए मना नहीं किया है।
 
नाना पाटेकर ने कहा, अब ये गलती से हो गया। हमें पता नहीं कि वो कहां से आया। हमने अपना ही बंदा समझकर ऐसा किया है। अगर कोई गलतफहमी है तो माफ करना मुझे। हम ऐसा किसी को मारते नहीं हैं। आजतक हमने ऐसा किया नहीं है। सभी लोग हमसे इतना प्यार करते हैं और हम उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे। उसके सामने हम माफी मांगना चाहते थे। उसको ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन मिला नहीं। बेवजह ही एक थप्पड़ खा गया। डर से भागा होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिप्पा युवाओं को देखना चाहिए: ईशान खट्टर