Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, सालों बाद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

हमें फॉलो करें तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप, सालों बाद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

WD Entertainment Desk

, रविवार, 23 जून 2024 (12:55 IST)
nana patekar on sexual harassment allegations: 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर तहलका मचा दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था। 
 
वहीं अब इस मामले पर नाना पाटेकर ने चुप्पी तोड़ी है। द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा कि उन्हें शुरू से ही पता था कि तनुश्री दत्ता के लगाए आरोप झूठे हैं, यही वजह है कि उन्हें कभी गुस्सा नहीं आया। और न ही उन्होंने इसपर कभी बात की। 
 
नाना पाटेकर ने कहा, मुझे पता था कि ये सब झूठ है। इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया। जब सब झूठ था तो मुझे गुस्सा क्यों आना चाहिए? और वो सब बातें पुरानी हैं। वो हो चुकी हैं। उनके बारे में हम क्या बात कर सकते हैं? सबको सच पता था। मैं उस समय क्या कह सकता था, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था? 
उन्होंने कहा, अचानक कोई कहता है कि तुमने ये किया, तुमने वो किया। मैं इन सब बातों का क्या जवाब देता? क्या मुझे ये कहना चाहिए था कि मैंने ये नहीं किया? मुझे सच पता है कि मैंने कुछ नहीं किया। 
 
नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया के बारे में बातें करते हुए कहा, मैं सोशल मीडिया की बातों को तवज्जो नहीं देता हूं। कौन क्या लिख रहा है या क्या बोल रहा है इसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता हूं। मैं किसी का मुंह मैं कैसे बंद करूंगा इसलिए मैं सबको इग्नोर करता हूं। आपको सिर्फ अपनी सच्चाई पता होनी चाहिए वही काफी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss OTT 3 : वडा पाव बेचकर हर दिन इतना कमाती हैं चंद्रिका दीक्षित, सुनकर घरवालों के उड़े होश