Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फैशन ट्रेंड फॉलो करने को लेकर एक्ट्रेस अनुष्‍का चौहान बोलीं- जिनका अपना कोई फैशन स्टाइल नहीं होता...

हमें फॉलो करें फैशन ट्रेंड फॉलो करने को लेकर एक्ट्रेस अनुष्‍का चौहान बोलीं- जिनका अपना कोई फैशन स्टाइल नहीं होता...

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 जून 2024 (17:42 IST)
Anushka Chauhan on Fashion Trend: वेब सीरीज 'कैंपस बीट' में माया के रूप में नजर आईं अभिनेत्री अनुष्का चौहान फिलहाल शो कृष्णा मोहिनी में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का कहना है कि आपके फैशन से यह पता चलना चाहिए कि आप कौन हैं और इसे मौलिक बनाए रखना जरूरी है।
 
अनुष्का कहती हैं, फैशन एक त्वरित भाषा है। जब मानवीय संपर्क बहुत जल्दी हो जाते हैं। यह कहना जरूरी है कि आप क्या प्रतिनिधित्व करते हैं और आप कैसे दिखना चाहते हैं। यह सिर्फ इतना ही नहीं है कि आप क्या पहनते हैं या एक्सेसरीज पहनते हैं, यह भी मायने रखता है कि आप कहां से आए हैं, आप किस पर विश्वास करते हैं और आप कहां जा रहे हैं। 
 
वह आगे कहती हैं, फैशन ट्रेंड को फॉलो करने वाले लोग ऐसे लोग होते हैं जिनका अपना कोई फैशन स्टाइल नहीं होता। आप अपनी पहचान खो देते हैं। फैशन ट्रेंड ऐसी चीज है जो हमेशा पर्यावरण के अनुकूल भी नहीं होती। क्या ट्रेंड में क्या चल रहा है, इसके बारे में अपडेट रहना अच्छा है? 
 
webdunia
एक्ट्रेस ने कहा कि हां, लेकिन आप जो पहनते हैं, वह आपके फैशन स्टाइल और ट्रेंडिंग का मिश्रण होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार के तौर पर मुझे कभी भी यह महसूस हुआ कि मुझे चलन का अनुसरण करने की ज़रूरत है, लेकिन मैं निश्चित रूप से ट्रेंडसेटर बनना चाहती हूं।
 
जब अनुष्का से पूछा गया कि क्या वह ऐसा किरदार निभाने में सहज हैं, जिसका फ़ैशन सेंस उनके लुक के विपरीत है, तो उन्होंने कहा, मैं किसी भी तरह का किरदार निभाने के लिए तैयार हूं, चाहे वह जीवन और जीवनशैली के किसी भी सेगमेंट या स्थिति से हो। चाहे वह साउथ बॉम्बे की लड़की हो या धारावी की लड़की। यह ऐसा विषय भी नहीं है जो किसी किरदार को चुनते समय मेरे दिमाग में आता हो।
 
वह कहती हैं, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी रील-लाइफ़ को रियल-लाइफ़ से मिलाना चाहिए। हम स्क्रीन पर जो किरदार निभाते हैं, वह हमारे किरदार का सही चित्रण होता है। लेकिन हमें इससे बाहर निकलना चाहिए और अपने जीवन को वैसे जीना चाहिए, जैसा हम जीना चाहते हैं, क्योंकि अन्यथा यह प्रदर्शन कला और सिनेमा की सुंदरता को खत्म कर देगा।
 
इस बीच, अनुष्का से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कोई फ़ैशन में हद से ज़्यादा आगे जा सकता है, तो उन्होंने कहा, मैं इसे क्लासी और सिंपल रखना पसंद करती हूं, कुछ ऐसा जो दर्शाता हो कि मैं क्या हूं। यह एक स्टेटमेंट होना चाहिए। लेकिन एक चीज जो मैं निश्चित रूप से नहीं पहनूंगी वह है काली पोशाक। अगर आप खुद हैं, तो कुछ भी अति नहीं है। लेकिन, यह समझदारी से कहा गया है कि जब रोम में हों, तो रोमनों की तरह रहें। मैं अवसर और जगह के हिसाब से कुछ ऐसा पहनने की कोशिश करती हूं, जिसमें मेरी शैली का भी संकेत हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जुनैद खान की पहली फिल्म महाराज नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने लिखा इमोशनल नोट