Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीवी शो उड़ने की आशा के 100 एपिसोड पूरे होने पर परी भट्टी ने जताई खुशी, बोलीं- मुझे बहुत गर्व है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीवी शो उड़ने की आशा के 100 एपिसोड पूरे होने पर परी भट्टी ने जताई खुशी, बोलीं- मुझे बहुत गर्व है...

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 जून 2024 (15:43 IST)
Udan Ki Asha completes 100 episodes: राहुल तिवारी प्रोडक्शन की 'उड़ने की आशा' में सैली की छोटी बहन जूही जाधव की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री परी भट्टी ने कहा कि 100 एपिसोड पार करना अद्भुत है। अभिनेत्री ने कहा कि सेट पर बिताया गया हर दिन यादगार रहा है।
 
परी ने कहा, यह बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हम सभी ने शो की शुरुआत से ही बहुत मेहनत की है। मुझे बहुत गर्व है कि हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं। पूरा शादी का सीक्वेंस बहुत मजेदार था, लगभग एक सप्ताह तक देर रात तक एक रिसॉर्ट में शूटिंग की। सभी के साथ रहना बहुत मजेदार था।
 
webdunia
पर्दे के पीछे की कहानियों को साझा करते हुए परी कहती हैं, पर्दे के पीछे की कहानी यह है कि हम सभी ने 30 सेकंड के सीन में भी बहुत मेहनत की है। हम इसे लगभग आधे दिन तक शूट करते हैं, पूरा क्रू लोगों को इसे देखने के लिए बहुत मेहनत करता है। यह शो पिछले कई हफ़्तों से स्टार प्लस पर टॉप 5 में बना हुआ है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह एक टीम का प्रयास है, न कि एक व्यक्ति का। 
 
उन्होंने कहा, क्योंकि हर व्यक्ति ने कड़ी मेहनत की है, जिसकी वजह से हम टॉप 5 में पहुंचे हैं। साथ ही, मैं बहुत आभारी और खुश हूं कि हम इस मुकाम तक पहुँच पाए। हम सभी ऑफ-स्क्रीन भी बहुत करीब आ गए हैं। साथ में खाना खाने, पूरे दिन बातें करना और साथ में बाहर जाना हमें ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बनाए रखने में मदद करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या जहीर इकबाल संग शादी के लिए सोनाक्षी सिन्हा बदलेंगी अपना धर्म? एक्ट्रेस के होने वाले ससुर ने दिया जवाब