Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जुनैद खान की पहली फिल्म महाराज नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने लिखा इमोशनल नोट

हमें फॉलो करें जुनैद खान की पहली फिल्म महाराज नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज, डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने लिखा इमोशनल नोट

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 जून 2024 (16:53 IST)
Maharaj released on Netflix: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म 14 जून को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी। फिल्म पर हिंदूओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा थी।
 
निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने अपनी फिल्म 'महाराज' के ओटीटी रिलीज होने पर एक नोट साझा कर कहा कि एक फिल्ममेकर के लिए एक फिल्म रिलीज लगभग एक बच्चे के आगमन की तरह होती है। 
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा कि कैसे फिल्म एक ऐसी कहानी बताती है, जिसे 'सभी बाधाओं के बावजूद बताए जाने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि भले ही फिल्म को रिलीज करने की लड़ाई कठिन थी लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दर्द और बाधाएं सार्थक साबित हुईं क्योंकि टीम को फिल्म पर "बहुत गर्व" है, इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान की एक्टिंग डेब्यू है।
 
उन्होंने पोस्ट में लिखा आखिरकार फिल्म लाइव है। कृपया फिल्म देखें और वर्ड स्प्रेड करने के लिए इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। हम आपसे वादा करते हैं कि यह आपके और आपके परिवार के समय के लायक है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसको लेकर उम्मीद है कि आप सहमत होंगे कि इसे लोगों को जानने की जरूरत है।
 
webdunia
फिल्म को क्रिटिक्स से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। जहां लोग एक एक्टर के रूप में जुनैद के पहले प्रोजेक्ट की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं क्रिटिक्स इसमें जयदीप अहलावत के प्रदर्शन की भी प्रशंसा कर रहे हैं। यह फिल्म रानी मुखर्जी की 'हिचकी' जो 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, उसके बाद डायरेक्टर चेयर पर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की वापसी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अप्लॉज एंटरटेनमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर लेकर आया नवीनतम लाइन अप