Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी किताब वापस ली

हमें फॉलो करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी किताब वापस ली
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ऑटोबायोग्राफी 'एन ऑडिनरी लाइफ : ए मेमोइर' में उन्होंने कुछ खुलासे किए हैं जिससे वे विवादों में घिर गए हैं। इससे नवाजुद्दीन का मन खट्टा हो गया है और उन्होंने अपनी किताब वापस लेने का नि‍श्चय किया है। पब्लिशर्स ने 4000 प्रतियां छापी थीं जिसमें से 2000 बिक गई। बची किताबों को अब नहीं बेचा जाएगा और पब्लिशर्स ने सारी किताबें वापस मंगाने का निश्चय लिया है। नवाजुद्दीन ने भी ट्वीट के जरिये ये बात बताई और उन्होंने उन लोगों से माफी मांगी है जिन्हें इस किताब के जरिये ठेस पहुंची है। 
 
किताब में उन्होंने कई महिलाओं के साथ अपने रिलेशनशिप, एक्स्ट्रा मेरिटल एफेयर्स को लेकर बात की थी। अब इन्हीं खुलासों की वजह से नवाज़ कानूनी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस मुद्दों के चलते दिल्ली के वकील गौतम गुलाटी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
गौतम गुलाटी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा दिए गए बयानों से नेशनल कमिशन फॉर वुमन की 376, 497 और 509 के तहत अभिनेता के खिलाफ  शिकायत दर्ज करने का फैसला किया जिसमें बलात्कार, व्यभिचार और महिला की विनम्रता का अपमान करना शामिल है। गौतम गुलाटी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे निहारिका सिंह को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते और न ही कभी उनसे मिले हैं। 


 
गुलाटी ने बताया कि उनकी किताब में लिखी बातें गवाह है कि उन्होंने शादीशुदा होते हुए निहारिका के साथ अफेयर चलाया और निहारिका को शादीशुदा होने वाली बात भी बताई नहीं। गुलाटी ने नवाज पर आरोप लगाया कि उन्होंने यह सारी बातें अपनी किताब की बिक्री बढ़ाने और प्रचार पाने के लिए की। 
 
वहीं, निहारिका ने भी यह आरोप लगाया कि नवाजुद्दीन ने यह सारी जानकारी अपनी किताब में पब्लिश करने से पहले उनकी अनुमति नहीं ली थी। निहारिका ने बताया कि वह गांव में रह रही उनकी पत्नी के बारे में अवगत नहीं थीं। 
 
उसके अलावा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक और प्रेमिका ने नवाज़ के बारे में खुलासा किया है। अभिनेत्री सुनीता राजवर ने फेसबुक पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में एक लंबा नोट लिखते हुए आरोप लगाया कि वह हमेशा सहानुभूति चाहता था। सुनीता ने यह भी बताया कि वे अलग हो गए थे जब नवाज़ ने उनके दोस्तों को अपने रिश्ते के अंतरंग जानकारी बताई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट जोड़ी फिर आएगी नजर