Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, एफआईआर दर्ज

हमें फॉलो करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, एफआईआर दर्ज
अयाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई हैं और उन्होंने अपने भाई के लिए भी परेशानियां खड़ी कर दी हैं। अयाजुद्दीन के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 10 जून को एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट की वजह से एफआईआर दर्ज की गई है। 
 
अयाजुद्दीन पर भगवान शिव की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने का आरोप है। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पुलिस थाने में अयाजुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। 
 
अयाजुद्दीन के खिलाफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्य भरत कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अयाजुद्दीन ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। 
 
अयाजुद्दीन इन सब आरोपों को गलत बताते हैं। उनका कहना है कि किसी ने भगवान शिव की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की। मैंने फोटो देखने के बाद लिखा कि तुम्हें इस तरह की फोटो पोस्ट नहीं करना चाहिए, लेकिन मेरे खिलाफ ही केस दर्ज हो गया। 
 
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई करने की बाद पुलिस ने कही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धड़क ट्रेलर रिव्यू : बॉलीवुड फॉर्मूलों में जकड़ी फिल्म