Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिल्म हड्डी : ट्रांसजेंडर बनने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लगते थे 3 घंटे

हमें फॉलो करें फिल्म हड्डी : ट्रांसजेंडर बनने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लगते थे 3 घंटे

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (16:22 IST)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बहुमुखी भूमिकाओं में देखा है, लेकिन अभिनेता अभी भी अपनी पसंद से हर बार आश्चर्यचकित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अपनी आगामी फिल्म 'हड्डी' में हमेशा चुनौती के लिए तैयार रहने वाले अभिनेता एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

 
जैसे ही निर्माताओं ने फिल्म से नवाजुद्दीन के लुक को रिलीज़ किया है, तस्वीरों ने नेटिज़न्स को आश्चर्यचकित कर दिया और देखते ही देखते डिजिटल दुनिया को हिलाकर रख दिया ज़ी स्टूडियोज की 'हड्डी' तब से चर्चा का विषय रही है, जब निर्माताओं ने ट्रांसजेंडर महिला के रूप में अभिनेता के लुक से पर्दा उठाया था।
 
बिलकुल अलग तरह के परिवर्तन को देखते हुए, यह स्वाभाविक था कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के लुक को लेकर लोगों की भौहें उठानी थीं और इस तरह से अभिनेता की पूरी प्रक्रिया न सिर्फ अपने हिस्से को देखनी थी, बल्कि उसे पूरी तरह से अपनाने की भी थी।
 
ऐसे में सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने नवाजुद्दीन के किरदार को अपनाने के प्रोस्थेटिक्स प्रोसेस के एक टाइमलैप्स वीडियो को जारी किया है। वीडियो में, नवाजुद्दीन को उनके किरदार में बदलते हुए देख सकते हैं और यह कहना सही होगा कि यह एक लंबी और थका देने वाली प्रक्रिया है। 
 
अभिनेता के पास एक से ज्यादा हेयर स्टाइलिस्ट थे, जिन्होंने पूरी शूटिंग के दौरान साथ मिलकर अलग-अलग लुक बनाने के लिए सिंक में काम किया, ताकि हर एक चीज सही जगह पर रखा जा सकते। इस प्रोसेस में हर दिन करीब 3 घंटे लगते थे, लेकिन नवाजुद्दीन के लुक को पूरी तरह से बदलने के बाद समय के जाने का कोई मलाल महसूस नहीं होता था।
 
दर्शकों ने वीडियो में इस परिवर्तन की एक झलक देखी है, जहां अभिनेता ने एक सफेद कुर्ता पहन रखा था और टाइमलैप्स-शैली के वीडियो के आखिर तक पूरी तरह से पहचान में नहीं आ रहे थे।
 
उसी के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन कहते हैं, एक कलाकार के रूप में, मैं हमेशा उन भूमिकाओं के लिए भूखा रहता हूं, जो एक कलाकार के रूप में मेरी सीमाओं को पार करती हैं। उस किरदार का एक बड़ा हिस्सा असल लुक है। यह मेरे करियर में पहली बार है जब मैंने करीब 3 घंटे एक कुर्सी पर बिताए हैं, जबकि एक्सपेरस्ट्स ने अपना जादू चलाया है। 
 
उन्होंने कहा, इस लुक ने मुझे वहां जाने और इस किरदार को अगले स्तर तक ले जाने की ताकत दी है। हड्डी ने वास्तव में मुझे अकल्पनीय तरीकों से चुनौती दी है और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिद्धि डोगरा ने बताया शाहरुख खान और सलमान खान संग काम करने का अनुभव