Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'जवान' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आईं नयनतारा

हमें फॉलो करें 'जवान' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आईं नयनतारा

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 जुलाई 2023 (15:19 IST)
Nayanthara First Look Poster: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर 'जवान' लगातार लोगों के बीच छाई हुई है। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार प्रीव्यू रिलीज हुआ, जिसमें शाहरुख के साथ नयनातारा और दीपिका पादुकोण का भी एक्शन अवतार देखने को मिला। इस फिल्म की फीमेल पावर भी बेहद दमदार है और जिसकी खुद गौरी खान भी दीवानी हैं।
 
फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा मुख्य फीमेल लीड में हैं। अब जवान से नयनतारा का एक पोस्टर सामने आया है जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। वैसे प्रीव्यू में उनके लुक की एक झलक के साथ, फिल्म में उन्हें और अधिक देखने की उम्मीद है। ऐसे में यह पोस्टर यकीनन उन प्रशंसकों के लिए एक तोहफा है जो इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 
नयनतारा के इस पोस्टर को खुद जवान एक्टर शाहरुख खान ने एक बेहद पावरफुल कैप्शन के साथ शेयर किया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, 'तूफान के आने से पहली की शांति।' पोस्टर में नयनतारा हाथ में गन लिए फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। 
 
वैसे नयनतारा को जवान का हिस्सा बनते हुए देखकर इस हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर का लेवल पहले ही एक अलग लेवल पर पहुंच गया था। अब जैसा कि जवान के नए पोस्टर पर नयनतारा की खूबसूरत झलक दिखाई दी हैं, तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि नयनतारा को स्क्रीन्स पर एक कॉप की भूमिका निभाते हुए देखना निश्चित रूप से फिल्म में एक बड़ा आकर्षण होने वाला है। ऐसे में लगता है कि मेकर्स फिल्म से दिलचस्प अपडेट शेयर कर दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
 
जवान रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बवाल' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ने फैंस को दिया धमाकेदार सरप्राइज