Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोकुलधाम में दूध के दाम का कनफ्यूजन, सबने ली अब्दुल की क्लास

Advertiesment
हमें फॉलो करें तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इस बार दूध की बढ़ती कीमत को लेकर ताना-बाना बुना गया है। गोकुलधाम सोसायटी में सभी के घरों में सोसाइटी के बिल के साथ-साथ अब्दुल अपनी दुकान का बिल भी देता है। जब सब बिल चेक करते हैं तो पता चलता है कि दूध के दाम पिछले महीने से ही 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं। 
 
यह बात पता चलते ही सब परेशान हो जाते हैं। वे अब्दुल से भी खफा हैं कि उसने दाम बढ़ने की बात पहले क्यों नहीं बताई? एक महीने बाद क्यों बताई?
 
सोसायटी के सभी सदस्य मिलकर अब्दुल की दुकान पर जाते हैं ताकि वे अब्दुल से दूध के दाम कम करवा सकें, लेकिन अब्दुल बोलता है कि ये दाम कम्पनी ने बढ़ाए हैं। 
 
बात जब ज्यादा बढ़ती है तो परेशान होकर वह बोलता है कि वह अपने कमीशन का हिस्सा दूध के दाम में से कम कर देगा। अब्दुल ये भी कहता है कि वे लोग अन्य दूध बेचने वालों से जाकर बाजार में दूध के दाम पता करें।  
 
क्या होगा जब गोकुलधाम वाले बाजार में दूध के दाम पता करेंगे? ऐसा करने के बाद अब्दुल के साथ उनके रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा? 
जानने के लिए देखिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'। सब टीवी पर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 पर। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रभास की 300 करोड़ की फिल्म साहो की रिलीज डेट घोषित, अक्षय-जॉन की फिल्मों से होगी टक्कर