Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वैलेंटाइन डे पर रोहनप्री‍त सिंह ने नेहा कक्कड़ को दिया खास गिफ्ट, हाथ पर गुदवाया यह टैटू

Advertiesment
हमें फॉलो करें वैलेंटाइन डे पर रोहनप्री‍त सिंह ने नेहा कक्कड़ को दिया खास गिफ्ट, हाथ पर गुदवाया यह टैटू
, रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (13:17 IST)
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के सेलेब्स आज वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। सभी अलग-अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार अपने पार्टनर से करते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूली मैरिड कपल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह भी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते दिखे।

 
रोहनप्रीत ने इस खास दिन पत्नी नेहा कक्कड़ को एक खास तोहफा दिया है। रोहनप्रीत सिंह ने वैलेंटाइन डे पर खास नेहा कक्कड़ के लिए एक टैटू बनवाया है। रोहन ने अपनी कलाई पर नेहूज मैन लिखवाया है। जिसकी जानकारी नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है।
 
रोहनप्रीत सिंह के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, 'मेरे वैलेंटाइन ने मुझे सबसे बेस्ट गिफ्ट दिया है। इतना प्यार बेबी। मैंने पूछा- बेबी दर्द हुआ होगा? उन्होंने कहा- नहीं इतना नहीं, मैं आपके गाने गाता रहा पूरे वक्त। हां रोहन आप मेरे मैन हैं और मैं हमेशा के लिए आपकी हूं। आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं बेबी।'
 
बता दें कि  नेहा और रोहनप्रीत की पहली मुलाकात 'नेहू दा व्याह' गाने के सेट पर हुई थी और गाना रिलीज होने के तीन दिन बाद ही दोनों शादी बंधन में बंध गए। इस बारे में रोहनप्रीत ने कहा था, 'हम पहली बार नेहू दा व्याह गाने के सेट पर मिले थे जो हमने साथ में किया था। मुझे अंदाजा भी नहीं था कि उन्होंने जो उस गाने के लिए लिखा है वो एक दिन सच होगा। इसने मेरी जिंदगी बदल दी।' 
 
नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में बताया कि रोहनप्रीत ने उन्हें नशे की हालत में प्रपोज किया था। नेहा के मुताबिक रोहन ने उनसे फोन पर बोला 'नेहू, मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता। चलो शादी कर लेते हैं।' रोहन ने दो-तीन बीयर चढ़ाई हुई थी, जिससे मुझे लगा कि वह सुबह तक यह सब भूल जाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और हमने शादी कर ली।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान की 'राधे' में शाहरुख खान और अजय देवगन का अहम रोल, देखिए पूरी डिटेल्स