Who is Monaevawalla: टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इन सालों में कई पुराने कलाकार शो को अलविदा कह गए, हालांकि उनकी जगह नए एक्टर्स की एंट्री भी हुई है। बीते दिनों मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने शो को अलविदा कह दिया था।
अब शो में नई रोशन भाभी की एंट्री हो गई है। 'तारक मेहता' में अब यह किरदार मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के रूप में एक्ट्रेस मोनाज मेवावाला की एंट्री हुई है। इसी की साथ फैंस यह जानने को बेकरार है कि आखिर मोनाज मेवावाला हैं कौन?
कौन हैं मोनाज मेवावाला
मोनाज का जन्म 26 दिसंबर 1985 को फिरदौस मेवावाला और आशा फिरदौस मेवावाला के घर हुआ था। मोनाज कुछ टीवी शो में नज़र आ चुकी हैं। मोनाज के पिता भी एक अभिनेता थे जो कसूर सहित कई फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे, जबकि उनकी मां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में काम करती थीं।
अभिनेत्री का एक छोटा भाई राजेश्वर भी है। मोनाज ने जय हिंद कॉलेज, मुंबई में पढ़ाई की हैं। अपनी आगे की पढ़ाई के लिए वह गुजरात लॉ सोसायटी, अहमदाबाद चली गई थीं। मोनाज एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोफेशनल साल्सा डांसर भी हैं। उन्होंने श्यामक डावर डांस अकादमी से डांस सीखा हैं।
तारक मेहता का हिस्सा बनने पर मोनाज मेवावाला ने कहा, मैं टीएमकेओसी परिवार का हिस्सा बनकर रोमांचित और गौरवान्वित हूं। मुझे यह भूमिका पसंद है और इस अवसर के लिए असित मोदी की आभारी हूं। मैं इस किरदार में अपनी पूरी ऊर्जा और दिल लगाऊंगी। मुझे यकीन है कि सभी तारक मेहता शो के प्रशंसक मुझे अपना प्यार और समर्थन देंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya