Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निक से सगाई को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कही बड़ी बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें निक से सगाई को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कही बड़ी बात
, मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (10:03 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी गायक निक जोनास के साथ अपनी सगाई की अफवाहों पर कहा है कि उनका निजी जीवन सार्वजनिक उपभोग की चीज नहीं है। अभिनेत्री ने कहा कि वे अपने संबंधों को लेकर किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं समझतीं।


चोपड़ा ने कहा, मेरा निजी जीवन सार्वजनिक उपभोग की चीज नहीं है। मेरे जीवन का 90 फीसदी हिस्सा सार्वजनिक उपभोग के लिए है लेकिन 10 फीसदी सिर्फ मेरा है। मैं एक लड़की हूं और इन बातों को मुझ तक ही रहने का अधिकार है। मेरा परिवार, दोस्ती, संबंध ऐसी चीजें हैं, जिसका बचाव करना या सफाई देने की जरूरत मैं नहीं समझती हूं। मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रही हूं। इसलिए मैं इस पर सफाई देने की जरूरत नहीं समझती हूं।

अभिनेत्री संयुक्त रूप से फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन और येस बैंक की ओर से आयोजित ‘चैलेंजिंग द स्टेट्स क्यू एंड फॉर्जिंग न्यू पाथ्स’ के एक सेशन में बोल रही थीं। वहीं अभिनेत्री ने इस मौके पर कहा कि वे सबसे ज्यादा असफलता से डरती हैं। उन्होंने कहा, मेरा सबसे बड़ा डर असफलता है। मुझे असफलता से नफरत है। मैं बेहद परेशान हो जाती हूं, जब मैं असफल होती हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान का धमाका, 11 हजार स्क्रीन्स में रोजाना होंगे 40 हजार शो