Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रोमांस की खबरों पर क्या कहा एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने

हमें फॉलो करें क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रोमांस की खबरों पर क्या कहा एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने
, शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (14:23 IST)
Photo : Instagram

क्रिकेट और फिल्म दोनों में ग्लैमर है और अक्सर क्रिकेटर और एक्टर्स में रोमांस की खबरें आती रहती हैं। अतीत में भी कई जोड़ियां जमी हैं चाहे वो नवाब पटौदी-शर्मिला हो, अजहर-संगीता हो या विराट-अनुष्का हो। 
 
इन दिनों बातें बन रही है केएल राहुल और निधि अग्रवाल की। केएल भारत की ओर से खेलते हुए लोकप्रिय हुए हैं और निधि को दर्शकों ने टाइगर श्रॉफ के साथ 'मुन्ना माइकल' में देखा है। 

webdunia

 
दोनों को साथ में देखा गया और अफवाहों के अंधड़ चलने लगे कि दोनों में रोमांस चल रहा है। कहने वाले कहने लगे कि क्रिकेट और फिल्म की एक और जोड़ी जम गई। 
 
हाल ही निधि वूट के शो 'फीट अप विद द स्टार्स ऑफ तेलुगु' में आईं और वहां पर भी उनसे राहुल को लेकर सवाल किए गए तो निधि ने तपाक से जवाब दिया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। 

webdunia

 
लिंक-अप की अफवाहों पर निधि ने कहा कि मैं उन्हें जानती हूं और हम अच्छे दोस्त हैं। मैं उनसे लंदन में मिली थी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता था और मैं खुशी के मारे कूद रही थी। मैंने सभी को बधाई दी। 
 
निधि की इन बातों से भी कुछ लोगों पर असर नहीं हुआ। वे कहते फिर रहे हैं कि 'ना-ना' कहते-कहते ये लोग 'हां-हां' कह देते हैं। 'अच्छे दोस्त' के भी कई मायने हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खतरनाक चुटकुला : आफताब ही हूं भाई