Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'श्रीमद रामायण' में एक बार फिर 'महाबली हनुमान' का किरदार ‍निभाएंगे निर्भय वाधवा, बोले- गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं...

हमें फॉलो करें 'श्रीमद रामायण' में एक बार फिर 'महाबली हनुमान' का किरदार ‍निभाएंगे निर्भय वाधवा, बोले- गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं...

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (13:45 IST)
Tv Show Shrimad Ramayan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों के लिए नया शो 'श्रीमद रामायण' लेकर आ रहा है, जिसका प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को होगा और यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। सीरियल 'संकट मोचन महाबली हनुमान' समेत कई सीरियल में हनुमान की भूमिका निभा चुके निर्भय वाधवा एक बार फिर 'श्रीमद रामायण' में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं।
 
निर्भय वाधवा ने कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे महाबली हनुमान की भूमिका फिर निभाने का मौका मिला है। भगवान हनुमान के साथ मेरा दिव्य संबंध है, और मैं इस जीवन से भी बड़ी भूमिका को फिर से निभाने का अवसर पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। महाबली हनुमान, भगवान राम के सबसे महान भक्त हैं और यह भक्ति उनकी सबसे बड़ी शक्ति है। 
उन्होंने कहा, मैं सोनी टीवी और स्वास्तिक प्रोडक्शन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे 'श्रीमद रामायण' में महाबली हनुमान का किरदार निभाने का अवसर दिया। मैं विशेष तौर पर इसके लिये स्वस्तिक प्रोडक्शंस के संस्थापक और श्रीमद रामायण के निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी को आभार प्रकट करना चाहता हूं जो दर्शकों के लिये इतना बड़ा शो लेकर आये।श्रीमद रामायण मेरे करियर का सबसे बड़ा शो होगा। हनुमान जी की भूमिका निभाकर मैं गौरान्वित हूं।
 
निर्भय वाधवा ने कहा, जब आप हनुमान जी किरदार निभाते है, उनका गेटअप धारण करते हैं तो आपकी सारी मुश्किलें दूर हो जाती है। आप पॉजिटिव हो जाते हैं। कहते हैं कि जय श्री राम बोलने से सारी तकलीफ दूर हो जाती है। यह सच है, मैंने अपने लाइफ मे ये सब चीजें महसूस की है। 
 
उन्होंने कहा, श्रीमद रामायण में काफी डिटेल के साथ काम किया गया है। श्रीमद रामायाण युवाओं को बेहद पसंद आएगी। श्रीमद रामायाण देखने के बाद लोगो में बड़ो का आदर करने की भावना अंदर आयेगी। यह शो सिखाएगा कि बड़ों का सम्मान कैसे करें।श्रीमद रामायण में हनुमान जी के किरदार में हर बारीक से बारीक पहलुओं का ध्यान रखा गया है। इस किरदार को फिर से निभाना मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा।
Edited By : Ankit Piplodiya 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलार फिल्म समीक्षा : राख में लिपटा अंगार | salaar movie review in hindi