Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चलती गाड़ी से कूदने का खतरनाक है ये चैलेंज, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी हुए इसमें शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें चलती गाड़ी से कूदने का खतरनाक है ये चैलेंज, बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी हुए इसमें शामिल

खुशबू जैसानी

, सोमवार, 30 जुलाई 2018 (18:24 IST)
वैसे आपको भी चलते हुए रोड पर कुछ ऐसे लोग दिख ही गए होंगे, जो चलती कार में से उतरकर अपने किसी दोस्त से वीडियो बनवा रहे होंगे। आप भी सोच रहे होंगे भला अब ये कौन सी नई बेवकूफी ने जन्म ले लिया, वैसे ही कमी पड़ी थी क्या? आपको बता दें कि इस बेवकूफी का नाम है kiki चैलेंज। अपने देश के नहीं, बल्कि कनाडा के मशहूर सिंगर रैपर ड्रेक के गाने 'इन माई फीलिंग्स' पर एक कॉमेडियन शिग्गी ने एक डांस किया। इस डांस में शिग्गी चलती हुई गाड़ी से नीचे उतरकर मटकते हैं और फिर वापस भी बैठ जाते हैं।


 
 
बस ये देखकर लोगों पर इनको कॉपी करने का भूत सवार हुआ और ये उतरने का नाम ही नहीं ले रहा। ज्यादा होशियारी मारने के चक्कर में लोग अपने हाथ, पैर, मुंह, तुड़वा चुके हैं और यही नहीं अपनी गाड़ी की भी बहुत बुरी तरीके से बंद बजा चुके हैं।
 
पुलिस विभागों ने हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, कॉमेडियन शिग्गी और रैपर ड्रेक को इस खतरनाक चैलेंज को रोकने के लिए कहा है। अब बात करें इंस्टाग्राम की तो पूरा इंस्टाग्राम ऐसे ही वीडियोज से भरा हुआ है। यही नहीं, हमारी बॉलीवुड दिलबर क्वीन नोरा फतेही जिनके लिए लोग बेहद दीवाने हो गए हैं।
 
उन्होंने भी ये चैलेंज एक्सेप्ट किया है और यही नहीं, फिल्म 'फुकरे' के अपने चूंचा भी इसमें शामिल हैं। पर चाहे बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी ही क्यों न हो, ये वीडियो बनाए हैं तो ये बेवकूफी और रिस्क! शॉर्ट में बोले तो अपनी हड्डियां खुद तुड़वाने का शौक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजेदार चुटकुला : छोटी सी लव स्टोरी