Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं नोरा फतेही, केडी : द डेविल में आएंगी नजर

आइटम नंबर के अलावा नोरा कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखा चुकी हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं नोरा फतेही, केडी : द डेविल में आएंगी नजर

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (17:13 IST)
Nora Fatehi Kannada Film Industry Debut: नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स और कातिल अदाओं से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। आइटम नंबर के अलावा नोरा कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखा चुकी हैं। बॉलीवुड के अलावा वह तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
 
अब नोरा फतेही कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं। नोरा फिल्म 'केडी : द डेविल' के जरिए कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन प्रेम करने वाले हैं।
 
निर्देशक प्रेम ने कहा, नोरा फतेही काम के लिए बहुत समर्पण और फोकस के साथ आती हैं। मुझे इस ग्लोबल सेंसेशन पर बहुत भरोसा है और विश्वास है कि यह अनोखा जुड़ाव फिल्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
 
नोरा फतेही ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, मैं कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। यह सहयोग नए दर्शकों से जुड़ने और कर्नाटक में कहानी कहने की परंपरा के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने का एक रोमांचक अवसर है। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का इंतजार नहीं कर सकती कि हमारे पास उनके लिए क्या है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी की सालगिरह पर सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने एक दूसरे पर लुटाया प्यार