बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अक्सर अपने स्टाइलिश लुक और सिजलिंग डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। लेकिन इस बार नोरा का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर उनके फैंस थोड़ा चिंतित हो गए हैं।
बीते रविवार की शाम नोरा फतेही को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे और वह जल्दी में एयरपोर्ट के अंदर जाती दिख रही थीं। इंस्टाग्राम पर नोरा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में नोरा फतेही ऑल ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह तेजी से कार से बाहर आती हैं, इस दौरान उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं और चेहरे पर उदासी हैं। अपने आंसू छुपाने के लिए एक्ट्रेस ने काला चश्मा लगाया हुआ है। एक्ट्रेस कैमरें के सामने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश भी करती दिखीं।
इसी दौरान एक फैन ने नोरा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन उनके बॉडीगार्ड ने फैन को पीछे धकेल दिया। इस वीडियो के सामने आने के कुछ देर पहले नोरा ने इंस्टा स्टोरी पर किसी करीबी के निधन होने का हिंट दिया था।
नोरा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिउन।' यह एक अरबी मुहावरा है, जिसका मतलब 'हम अल्लाह के हैं, और हमें उसी की ओर लौटना है' होता है। यह वाक्य आमतौर पर किसी की मृत्यु के समय पढ़ा जाता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि नोरा किसी करीबी को खोने के दुख में हैं।
खबरों के अनुसार नोरा फतेही की आंटी का निधन हो गया है। हालांकि इसे लेकर एक्ट्रेस की तरह से कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। नोरा हाल ही में वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में नजर आई थीं।