Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंडला मर्डर्स से ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं वाणी कपूर, बोलीं- स्ट्रीमिंग पर अभिनेत्रियों को मिलती है बेहतर भूमिकाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Netflix web series

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 7 जुलाई 2025 (12:35 IST)
नेटफ्लिक्स और वाय आर एफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित और विधा-सीमाएं लांघने वाली सीरीज 'मंडला मर्डर्स' 25 जुलाई को रिलीज हो रही है। यह सीरीज न केवल एक रहस्यमयी, पौराणिक-क्राइम थ्रिलर है, बल्कि अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए ओटीटी पर पहला कदम भी है।
 
वाणी कपूर, जो अब तक बड़े पर्दे पर अपनी क्षमता दिखा चुकी हैं, इस बार एक कठिन और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा: मैं कुछ बेहद खास और चुनौतीपूर्ण तलाश रही थी ताकि मेरा ओटीटी पर डेब्यू यादगार हो, और मंडला मर्डर्स जैसा प्लेटफॉर्म मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। 
 
webdunia
उन्होंने कहा, मैं ऐसी कहानी का हिस्सा बन रही हूं जो शारीरिक और मानसिक रूप से मुझसे एक नया अवतार मांगेगी। यह एक ऐसी शैली है, जिसमें मैंने पहले कदम नहीं रखा था। यह निडर निर्णय मुझे गहराई, संघर्ष और संवेदनशीलता की नई परतों से रूबरू करा रहा है—और यही तत्व उत्कृष्ट कहानी कहने के लिए अहम हैं।
 
सीरीज के लेखक और निर्देशक गोपी पुथरन, जिन्हें 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी का श्रेय जाता है, उन्होंने दर्शकों को एक जटिल कयास-कथा में ले जाने का वादा किया है, जहां हर सुराग एक प्राचीन भविष्यवाणी की गहराई खोलता है। इसके साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसी प्रमुख कलाकारों का अभिनय इस कथानक को और वजन देता है।
 
webdunia
वाणी ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में महिलाओं के लिए बेहतर अवसरों पर ज़ोर देते हुए कहा: मुझे स्ट्रीमिंग से प्यार है क्योंकि यहाँ अभिनेत्रिया' मीटियर —मजबूत और चुनौतीपूर्ण—रोल्स हासिल कर पाती हैं, जो थिएटराइज्ड फिल्मों में अक्सर नहीं मिलते, क्योंकि वे अधिकांशतः पुरुष कलाकारों के इर्द‑गिर्द रहते हैं।
 
उन्होंने इंडस्ट्री की बदलती तस्वीर पर भी कहा: एक नई लहर की अभिनेत्रियां पौरुष और गहराई से भरे चरित्र निभा रही हैं, यह दिखा रही हैं कि नरम भावनाएँ और अंतर्निहित ताकत साथ-साथ पर्दे पर फल-फूल सकती हैं। भारतीय अभिनेत्रियां अब बिना किसी रोक‑टोके एक्शन-थ्रिलर की अगुवाई वाली भूमिका निभा रही हैं, और यह बहुत जरूरी बदलाव है।
 
'मंडला मर्डर्स' नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ की रचनात्मक साझेदारी का दूसरा प्रोजेक्ट है—पहला था 2023 में प्रदर्शित द रेलवे मैन। सीरीज का सह-निर्देशन मनन रावत द्वारा किया गया है और इसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेफाली जरीवाला का डॉग सिंबा निभा रहा बेटे के सारे रिवाज, पराग त्यागी बोले- कुछ निर्दयी लोग हमारे बच्चे के बारे में...