Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Janhit Mein Jaari में दिलचस्प किरदार निभाएंगी Nushrratt Bharuccha, मेडिकल स्टोर पर कॉन्डम बेचती आएंगी नजर

हमें फॉलो करें Janhit Mein Jaari में दिलचस्प किरदार निभाएंगी Nushrratt Bharuccha, मेडिकल स्टोर पर कॉन्डम बेचती आएंगी नजर
, शुक्रवार, 21 मई 2021 (10:23 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म 'जनहित में जारी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में नुसरत क अलग ही किरदार में नजर आने वाली हैं। रोमांटिक और न्‍यू एज गर्ल की भूमिकाएं करने वाली नुसरत पहली बार किसी टैबू समझे जाने वाले सब्‍जेक्‍ट पर काम करने वाली हैं। 

 
इस फिल्म में नुसरत 'कॉन्‍डम' बेचती नजर आएंगी। फिल्म के निर्माताओं ने यह खुलासा किया है। नुसरत कहती हैं कि यह फिल्म उनकी अब तक की सभी फिल्मों से काफी अलग है। वह पहली बार अपने करियर में इतनी बोल्ड भूमिका निभाने जा रही हैं। 
 
निर्माता राज शांडिल्य ने कहा, नुसरत इस फिल्म में छोटे शहर की शिक्षित लड़की की भूमिका में होंगी। वह एक नौकरी की तलाश में है। उसे एक कॉन्डम बनाने वाली कंपनी में सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव के रूप में नौकरी मिल जाती है।
 
उन्होंने कहा, फिल्म की कहानी इसी के आसपास घूमती दिखेगी कि नुसरत जब मेडिकल स्टोर से लेकर दूसरी जगहों पर भी कॉन्डम बेचने के लिए जाती हैं तो उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब मैं मथुरा में नुसरत के साथ 'ड्रीम गर्ल' की शूटिंग कर रहा था, तभी मेरे दिमाग में यह फिल्म बनाने का आइडिया आया था। मैंने जब नुसरत को स्टोरी बताई तो वह काफी उत्साहित हो गईं। नुसरत ने तुरंत कहा कि उन्हें यह किरदार करना है।
 
नुसरत कहती हैं, मैंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमरस किरदार निभाया है जैसे प्यार का पंचनामा, कल किसने देखा है, प्यार का पंचनामा 2, सोनू की टीटू की स्वीटी। लेकिन 'छलांग' के बाद से मेरी इमेज थोड़ी बदली है और मैंने साबित किया है कि ग्लैमर से हटकर भी मैं कुछ कर सकती हूं।
 
'जनहित में जारी' का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और रवि किशन भी दिलचस्प भूमिका में होंगे। 25 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब अगर हालात सामान्य हो गए जो अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
 
नुसरत के पास फिल्मों की कमी नहीं है। वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं। जल्द ही नुसरत हॉरर फिल्म 'छोरी' में नजर आएंगी। विशाल फूरिया के निर्देशन में बनी यह हिट मराठी फिल्म 'लापाछप्पी' का हिंदी रीमेक होगी। इसके अलावा नुसरत फिल्म 'हुड़दंग' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुझे मेरी आवाज पसंद नहीं : जान कुमार सानू