Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओम पुरी घायल, ऑपरेशन हुआ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Om Puri
, शुक्रवार, 13 मई 2016 (12:41 IST)
फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता ओम पुरी घायल हो गए जिसके बाद उनका ऑपरेशन कराना पड़ा। अभिनेता ने कहा कि भोपाल में शूटिंग के दौरान भागते हुए मैं फिसल कर गिर गया। इससे मेरी कोहनी में चोट लग गई, जिसके बाद मुझे छोटा सा ऑपरेशन कराना पड़ा। मैं 10 दिनों में ठीक हो जाऊंगा।
 
दरअसल, ओम पुरी यहां डिज्नी प्रोडक्शन हाउस की तीन फिल्मों 'बागी', 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वार', 'द जंगल बुक' की सफलता के जश्न समारोह में उपस्थित हुए थे।
 
फिल्म के नाम का खुलासा किए बिना उन्होंने बताया कि यह भारत, पाकिस्तान और लंदन पर आधारित एक फिल्म है। इसके-निर्देशक दुबई से हैं। उन्होंने बताया कि यह दो दोस्तों के रिश्ते पर आधारित फिल्म है, जो एक पाकिस्तानी और एक भारतीय हैं।
 
उधर, फिल्म 'द जंगल बुक' में बघीरा के किरदार को दी आवाज पर दुनियाभर में मिली सफलता पर उन्होंने कहा कि मैंने अन्य संस्करणों को नहीं देखा है। अंग्रेजी संस्करण में भी बेहतरीन कलाकार हैं। जैसे बघीरा की आवाज की सर बेन किंग्सले ने दी है। मुझे यकीन है कि उन्होंने अच्छा काम किया होगा। वह अद्भुत कलाकार हैं। पुरी इस साल मलयालम फिल्म और 'घायल वन्स अगैन' में नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहिद-करीना का फैसला... नहीं आएंगे साथ