शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ने इसी शर्त पर 'उड़ता पंजाब' नामक फिल्म साइन की थी कि दोनों का एक भी दृश्य साथ नहीं होगा। ऐसा हुआ भी। ट्रेलर लांच पर दोनों एक ही मंच पर नजर आए। असहज थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने इस कार्यक्रम को निपटाया।
'उड़ता पंजाब' अब रिलीज के लिए तैयार है और फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से शुरू होना है। कई इवेंट में कलाकार भी भाग लेंगे। शाहिद और करीना ने फिल्म की मार्केटिंग टीम को स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कार्यक्रम बनाएं जिनमें दोनों साथ में न हो। यानी किसी कार्यक्रम में शाहिद दिखेंगे तो किसी में करीना।
शाहिद और करीना साथ में आकर किसी तरह का विवाद नहीं पैदा करना चाहते हैं। संभव है कि फिल्म से ज्यादा उनकी चर्चा हो। साथ में अजीबोगरीब प्रश्नों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।