Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टार किड्स के फेवरेट ओरी ने की नेपोटिज्म पर बात, बोले- एकदम नेगेटिव मतलब निकाला गया

ओरी लगभग हर बी-टाउन पार्टीज में नजर आते हैं

हमें फॉलो करें स्टार किड्स के फेवरेट ओरी ने की नेपोटिज्म पर बात, बोले- एकदम नेगेटिव मतलब निकाला गया

WD Entertainment Desk

, रविवार, 17 मार्च 2024 (16:22 IST)
Orry talked about nepotism: इंटरनेट सेंसेशन ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। ओरी लगभग हर बी-टाउन पार्टीज में नजर आते हैं। बॉलीवुड स्टार्स के सीने पर हाथ रखे उनकी तस्वीरें खूब वायरल होती है। हाल ही में ओरी ने नेपोटिज्म पर बात की है। 
 
इंडिया टुडे कॉन्कलेव में ओरी से 'नेबो बेबीज' और 'नेपोटिज्म' के बारे में सवाल किया। इसपर बात करते हुए ओरी ने कार्तिक आर्यन से लेकर शाहरुख खान तक का जिक्र किया। उन्होंने यह भी बताया कि वह इंटरनेट पर कैसे फेमस हुए।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

ओरी ने 'नेपो बेबीज' और 'नेपोटिज्म' के सवाल पर कहा, इन शब्दों का एकदम नेगेटिव मतलब निकाला गया है। अगर आप उस कॉलेज में जाते हैं, जहां आपके माता-पिता गए थे। तो आपको वहां प्राथमिकता दी जाती है और आपको लेगेसी चाइल्ड कहा जाता है। स्कूल-कॉलेज में आपके साथ अच्छा बर्ताव किया जाता है। लेगेसी चाइल्ड के लिए दरवाजे आसानी से खुल जाते हैं क्योंकि उनके माता-पिता ने उन दरवाजों को खुलवाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
 
ओरी ने कहा, मैं टेक्निकली एक आउटसाइड हूं। और जो दरवाजे उन बच्चों के लिए आसानी से खुल गए हैं। वो शायद मेरे लिए नहीं खुलेंगे। लेकिन मैं अपने बच्चों के लिए बिलकुल वैसा ही मौका चाहूंगा क्योंकि मैंने काफी मेहनत की है। मैंने जो कड़ी मेहनत की है, वो मेरे बच्चों को विरासत में मिले। अगर आज मैं प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का दोस्त हूं और उनका मुझ पर एहसान है तो मैं अपने बच्चों के लिए वही एहसान मानूंगा।
 
ओरी ने कहा, क्या कार्तिक आर्यन की मेहनत का फायदा उनके बच्चों को नहीं मिलना चाहिए? क्या शाहरुख खान की मेहनत का फायदा उनके बच्चों को नहीं मिलना चाहिए? कोई भी व्यक्ति इंटरनल सोर्स की तरह पैदा नहीं होता है। ऐसे माता-पिता होंगे, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जहरीले सांपों की तस्करी मामले में मुश्किल में फंसे एल्विश यादव, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार