Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करीना, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म की कहानी कोहिनूर एयरलाइन्स में काम करने वाली तीन एयरहोस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती है

Advertiesment
हमें फॉलो करें करीना, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

, रविवार, 17 मार्च 2024 (12:23 IST)
Film Crew Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म 'क्रू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस कॉमेडी फिल्म की कहानी कोहिनूर एयरलाइन्स में काम करने वाली तीन एयरहोस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती है। 
 
फिल्म क्रू के ट्रेलर में तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनन के साथ दिलजीत दोसांझ की झलक देखने को मिली है। ट्रेलर के शुरुआत में एक ऑफिसर कहती हैं 'सोना कहां है?' बस इस डायलॉग के बाद से करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की एक उथल-पुथल वाली जर्नी की शुरुआत हो जाती है।
 
फिल्म में तीनों एक्ट्रेस एयरहोस्टेस बनी हैं जो अपने काम से खुश नहीं है। जिस एयरलाइन्स में वे काम करती है वह दिवालिया हो चुकी हैं। तीनों अपनी सैलरी का इंतजार कर रही है। इस बीच फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो जाती है। उसके पास से तीनों को सोने के बिस्किट्स मिलते हैं। 
 
webdunia
करीना, तब्बू और कृति सोना चुरा लेती हैं और हाई क्लास लाइफ जीना शुरू करती हैं। लेकिन इस वजह से तीनों मुसीबत में भी फस जाती है। अब वे इससे कैसे बाहर निकलेंगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा। 
 
फिल्म क्रू को बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है जिसके निर्देशक राजेश कृष्णन हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Oo Antava गाने की शूटिंग के वक्त ऐसी हो गई थी सामंथा रुथ प्रभु की हालत, बोलीं- दोबारा नहीं करूंगी