Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब अभिषेक ने काट दिए थे बहन श्वेता बच्चन के बाल, इस तरह जाती थीं स्कूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shweta Bachchan Birthday

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 मार्च 2025 (10:31 IST)
Shweta Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन नंदा 17 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। श्वेता भले ही फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हो, लेकिन वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। बिग बी के दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता के बीच अक्सर स्पेशल बॉन्ड देखने को मिलता है। 
 
बीते दिनों श्वेता बच्चन ने अपने भाई संग बचपन की यादें शेयर की है। श्वेता ने बताया कि बचपन में उनकी अभिषेक संग गंदी लड़ाईयां होती थी। श्वेता ने अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में बताया था कि एक बार अभिषेक ने उनके बाल काट दिए थे। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by S (@shwetabachchan)

उस वक्त उनके पेरेंट्स अमिताभ और जया बच्चन घर पर नहीं थे। शो में जया बच्चन भी मौजूद थीं। वह यह सुनकर जोर से हंसती हैं। श्वेता ने यह भी बताया कि अभिषेक ने ऐसा क्यों किया था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by S (@shwetabachchan)

श्वेता ने कहा था, हमारा झगड़ा हुआ था। रात को मम्मी-पापा बाहर थे और हमारे बीच किसी बात पर बहस हुई। मुझे नहीं पता कि उसे कैसे कैंची मिल गई, और उसने मेरे बाल पकड़ लिए और बस काट दिए। मुझे उसी हालत में स्कूल जाना पड़ा। 
 
श्वेता ने कहा, मां (जया बच्चन) हर सुबह स्कूल जाने से पहले मेरे बालों को बनाती थीं। सिर पर कंघी गढ़ा-गढ़ा कर बाल बांधती थीं। बार-बार कहती थीं, सीधे बैठो, सीधे बैठो। वह बालों को कसकर बांधती और फिर लूप हेयरस्टाइल करती थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एआर रहमान, डॉक्टर्स ने बताया क्यों हुए थे एडमिट