हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ 94वें अकादमी अवॉर्ड्स हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ। हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने ऑस्कर 2022 का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने से पहले विल स्मिथ ने अपनी पत्नी का मजाक उड़ा रहे शो के होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर ही थप्पड़ मार दिया था।
हालांकि बाद में जब विल स्मिथ स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेने गए तो रोते हुए उन्होंने माफी मांगी थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अकादमी और क्रिस रॉक से माफी मांगी थी। अब विल स्मिथ ने ऑस्कर आयोजित करने वाली अकादमी से इस्तीफा दे दिया है।
विल स्मिथ ने एक बयान में कहा, मैंने अकादमी के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है। मैंने अन्य नामांकित व्यक्तियों और विजेताओं को उनके असाधारण काम के लिए जश्न मनाने और जश्न मनाने के अवसर से वंचित कर दिया। मैं दुखी हूं। इसलिए, मैं एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और बोर्ड द्वारा उचित समझे जाने वाले किसी भी परिणाम को स्वीकार करूंगा।
बता दें कि क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के गंजेपन को लेकर मजाक किया था, जिसपर एक्टर को गुस्सा आ गया। क्रिस रॉक ने कहा था कि फिल्म G.I. Jane में उन्हें गंजेपन की वजह से कास्ट किया गया है, जबकि जेडा ने फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाए थे। वो Alopecia बीमारी से जू्झ रही हैं, जिसकी वजहसे सिर में जगह-जगह से बाल बिल्कुल गायब हो जाते हैं।