संजय लीला भंसाली की तो योजना थी कि देश के मुख्य शहरों में पद्मावत के ज्यादा से ज्यादा पेड प्रिव्यू दिखाए जाए ताकि 'पद्मावत' के प्रति लोगों के क्रेज को भुनाया जाए, लेकिन फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के कारण वे अपनी इस योजना में कामयाब नहीं हुए।
बावजूद इसके देश के कुछ शहरों के चुनिंदा सिनेमाघरों में 24 जनवरी की रात को 'पद्मावत' के पेड प्रिव्यू दिखाए गए और दर्शक फिल्म को देखने भी पहुंचे। इन पेड प्रिव्यू के बूते पर फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लिमिटेड प्रिव्यू शोज़ को देखते हुए यह अच्छा कलेक्शन माना जाएगा। इतना तो कई फिल्में एक दिन में भी नहीं कर पाती हैं।
25 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई है और फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी है। पहले दिन का आंकड़ा 20 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है।