संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। फिल्म जहां-जहां प्रदर्शित हुई लोगों का इसे प्यार मिला। देखने वालों को समझ ही नहीं आया कि विरोध किस बात को लेकर था, लेकिन उन्होंने फिल्म को सफल बना कर विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई। फिर दो सौ करोड़ क्लब में एंट्री हुई। 270 करोड़ रुपये के कलेक्शन तक रोजाना रिपोर्ट आती रही, लेकिन इसके बाद कलेक्शन की बात होना बंद हो गई।
यह माना गया कि फिल्म तीन सौ करोड़ के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है, लेकिन जैसे ही फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे किए वैसे ही एक नया पोस्टर जारी किया गया। इसमें एक लाइन लिखी हुई थी कि 300 करोड़ और कलेक्शन बढ़ते जा रहे हैं।
यानी कि फिल्म के निर्माता की ओर से अप्रत्यक्ष रूप से कह दिया गया कि फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन इस बार पर तमाम ट्रेड विशेषज्ञ चुप हैं। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की बात करने वाली मैगजीन और वेबसाइट्स की ओर से इस बात को लेकर कोई हलचल नहीं है।
इस चुप्पी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म 300 करोड़ से दूर है, लेकिन निर्माता की बात मानी जाए तो यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं।