वेबदुनिया ने पहले ही बता दिया था कि 'पद्मावत' 25 जनवरी को प्रदर्शित होगी और ऐसा ही हुआ। गणतंत्र दिवस वाले सप्ताह में फिल्म को प्रदर्शित कर फायदा उठाया जाएगा।
गौरतलब है कि यह फिल्म पहले एक दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन विवादों के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई। पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।
25 जनवरी को अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और 26 जनवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी' रिलीज होने वाली है। 'पद्मावत' के 25 जनवरी को आने से 'अय्यारी' अब 9 फरवरी को रिलीज होगी।
अब मुकाबला 'पैडमैन' और 'पद्मावती' के बीच होगा। थिएटर के बंटवारे को लेकर मुकाबला होगा। वैसे 'पद्मावत' को ज्यादा थिएटर्स मिलेंगे।
पद्मावत के रिलीज होने का विरोध भी शुरू हो गया है। कुछ संगठनों का कहना है कि पद्मावत को जो भी सिनेमाघर रिलीज करेंगे उन्हें आग के हवाले कर दिया जाएगा। संभव है कि फिल्म राजस्थान में रिलीज ही न हो।